सिर्फ 3 दिन में पाएं गुलाबी और मुलायम होंठ, घर पर आसान स्टेप्स से बनाएं नेचुरल लिप स्क्रब, जानें

    बिना महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के, सिर्फ घर में मौजूद सिंपल चीजों से अपने होंठों को फिर से गुलाबी और सॉफ्ट बना सकते हैं, वो भी सिर्फ 3 दिनों में!

    Make a natural lip scrub at home with easy steps
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- FreePik

    क्या आपके होंठ भी रूखे, बेजान या काले नजर आते हैं? चाहे वजह स्मोकिंग हो, केमिकल प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल या धूप में ज्यादा समय बिताना, काले होंठ किसी को भी परेशान कर सकते हैं. लेकिन अच्छी खबर यह है कि आप बिना महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के, सिर्फ घर में मौजूद सिंपल चीजों से अपने होंठों को फिर से गुलाबी और सॉफ्ट बना सकते हैं, वो भी सिर्फ 3 दिनों में!

    केमिकल्स नहीं, अपनाएं नेचुरल तरीका

    होंठों की देखभाल जितनी जरूरी है, उतना ही जरूरी है सही प्रोडक्ट का चुनाव करना. बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त लिप बाम और स्क्रब्स अक्सर लॉन्ग टर्म में नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. ऐसे में घरेलू नुस्खे न सिर्फ सस्ते होते हैं, बल्कि आपके स्किन के लिए भी पूरी तरह से सेफ होते हैं.

    अगर आप भी चाहते हैं बच्चे जैसे मुलायम, नेचुरल पिंक लिप्स — तो घर पर इस 100% नेचुरल लिप स्क्रब को जरूर ट्राई करें.

    घर पर बनाएं असरदार लिप स्क्रब-

    जरूरी सामग्री:

    • 1 बड़ा चम्मच ताजा चुकंदर का रस – नेचुरल पिंक कलर देने के लिए
    • 1 चम्मच बारीक चीनी – डेड स्किन हटाने के लिए
    • 1 चम्मच शहद – होंठों को मॉइस्चराइज करने के लिए
    • 1 चम्मच नारियल तेल – होंठों को नरम और हाइड्रेटेड रखने के लिए

    (सामग्री की मात्रा आप अपनी जरूरत के हिसाब से बढ़ा या घटा सकते हैं)

    बनाने और लगाने का तरीका:

    • एक छोटी कटोरी लें और उसमें चुकंदर का रस, चीनी, शहद और नारियल तेल अच्छे से मिक्स कर लें.
    • इस तैयार स्क्रब को अपने होंठों पर लगाएं और हल्के हाथों से गोल-गोल घुमाते हुए 2-3 मिनट तक स्क्रब करें.
    • स्क्रब करने के बाद इसे 5 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें ताकि चुकंदर का रंग आपके होंठों में अच्छे से समा जाए.
    • अब गुनगुने पानी से होंठ साफ करें और तुरंत कोई हाइड्रेटिंग लिप बाम या देसी घी लगाएं.

    कैसे और कितनी बार करें इस्तेमाल?

    • हफ्ते में 2 से 3 बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करने से आपको तेजी से असर दिखेगा.
    • अगर चाहें तो इसे एक एयर टाइट डिब्बे में भरकर 1 हफ्ते तक स्टोर कर सकते हैं.
    • स्क्रब के बाद हाइड्रेशन बहुत जरूरी है, इसलिए लिप बाम या घी लगाना न भूलें.

    क्यों है ये स्क्रब इतना असरदार?

    चुकंदर का रस: नेचुरल पिगमेंट देता है, जिससे होंठ गुलाबी नजर आते हैं.

    चीनी: जेंटल एक्सफोलिएशन करती है, जिससे डेड स्किन हटती है.

    शहद और नारियल तेल: होंठों को गहराई से मॉइस्चराइज करते हैं और रूखापन दूर करते हैं.

    ध्यान देने योग्य बातें:

    ये नुस्खा पूरी तरह से नेचुरल है, लेकिन स्किन से जुड़ी किसी भी चीज को ट्राई करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें.

    अगर आपको किसी भी सामग्री से एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल न करें.

    डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लें. यह किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है.

    ये भी पढ़ें- 'अमेरिका के लिए पोर्ट, अपने लिए सबसे बड़ा पद...' बांग्लादेशी पत्रकार ने खोला यूनुस के प्लान का राज