नीतीश सरकार में JDU की ओर से होंगे अशोक चौधरी समेत कुल 8 मंत्री, BJP की तरफ से कौन-कौन? देखें लिस्ट

    Nitish Kumar Oath Ceremony: बिहार की राजनीति आज एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही है, क्योंकि आज दोपहर नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं.

    Nitish Kumar Oath Ceremony jdu 8 leader and from bjp know here
    Image Source: ANI

    Nitish Kumar Oath Ceremony: बिहार की राजनीति आज एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही है, क्योंकि आज दोपहर नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. राजधानी पटना में तैयारियों का माहौल पूरी तरह बन चुका है और इसी बीच उनके साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची भी सामने आ चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, इस बार कैबिनेट में कई अनुभवी चेहरों के साथ कुछ नए नेताओं को भी मौका दिया जाएगा.


    सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी जदयू से अनुभव और संगठनात्मक मजबूती को ध्यान में रखते हुए आठ नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल करने का फैसला किया है. इन नामों में विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, जमा खान, सुनील कुमार, लेसी सिंह और मदन साहनी शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इन नेताओं को अलग-अलग अहम विभागों की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

    बीजेपी कोटे में नौ नए चेहरे, युवा और अनुभवी नेताओं का मिश्रण

    दूसरी ओर भाजपा ने अपने कोटे से कुल नौ चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल करने की तैयारी की है. इनमें सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, श्रेयसी सिंह, राम निषाद, सुरेंद्र मेहता, मंगल पांडे, नितिन नवीन, नारायण शाह, राम कृपाल और संजय टाइगर जैसे नाम शामिल हैं. पार्टी ने इस टीम को नए सिरे से संतुलित करने की कोशिश की है ताकि शासन चलाने में बेहतर तालमेल बन सके.

    सहयोगी दलों को भी प्रतिनिधित्व, RLM को मिला एक पद

    राष्ट्रीय लोक मोर्चा की ओर से दीपक प्रकाश को मंत्री पद दिए जाने की बात सामने आ रही है. इससे पहले पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा का नाम सबसे आगे माना जा रहा था, लेकिन अंतिम समय में समीकरण बदल गए और दीपक प्रकाश को चुना गया.

    शपथ से पहले नेताओं का जोश, विकास की नई उम्मीदें

    शपथ ग्रहण से पहले राजनीतिक हलकों में उत्साह का माहौल है. बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज का दिन बिहार के विकास के सपने को नई दिशा देगा. उनके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी इस पल को ऐतिहासिक बनाएगी और बिहार को विकास की राह पर और मजबूती मिलेगी. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने भी सरकार को जनता के प्रचंड जनादेश का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने जा रही यह सरकार बिहार को देश के शीर्ष दस राज्यों में शामिल करने की दिशा में काम करेगी.

    पटना में सजा शपथ ग्रहण स्थल

    गांधी मैदान के बाहर पोस्टरों और बैनरों से माहौल सज चुका है. नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, चिराग पासवान सहित कई एनडीए नेताओं के बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. इसी मंच से आज बिहार की नई एनडीए सरकार की औपचारिक शुरुआत होगी.

    यह भी पढ़ें: बिहार की राजनीति में आज फिर इतिहास रचने जा रहे हैं नीतीश कुमार, पढ़ें शपथ ग्रहण की 10 बड़ी बातें