CM Nitish Kumar Oath Ceremony: राज्य में सत्ता परिवर्तन और राजनीतिक समीकरणों के उतार-चढ़ाव के बीच एनडीए विधायक दल ने उन्हें सर्वसम्मति से अपना नेता चुना, और इसी के साथ एक बार फिर बिहार की कमान नीतीश कुमार के हाथों में आ गई.
पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनेगा, जहां नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. यह समारोह राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम है, क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
नीतीश कुमार: 9 बार शपथ का सफर, आज 10वीं कड़ी
राजनीतिक उतार-चढ़ाव और गठबंधन बदलने के बावजूद नीतीश कुमार का प्रभाव बिहार की राजनीति में लगातार बना रहा है. उनके शपथ ग्रहण का इतिहास कुछ यूं रहा:
शपथ समारोह से जुड़ी 10 बड़ी बातें
1. बड़ी राजनीतिक मौजूदगी
गांधी मैदान में होने वाले इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, चिराग पासवान, एन चंद्रबाबू नायडू, एकनाथ शिंदे सहित कई केंद्र और राज्य के शीर्ष नेता शामिल होंगे.
2. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गांधी मैदान और आसपास के इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. समारोह सुबह 11:30 बजे शुरू होगा.
3. आम जनता का प्रवेश वर्जित
20 नवंबर को गांधी मैदान में आम जनता का प्रवेश प्रतिबंधित है. कार्यक्रम के चलते आसपास की कई सड़कों पर यातायात मार्ग बदल दिए गए हैं और पास के स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं.
4. नए मंत्रिमंडल में 20 मंत्री संभव
सूत्रों के मुताबिक करीब 20 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. अधिकतम संख्या 36 मंत्रियों की है.
5. अमित शाह का पटना पहुंचना
अमित शाह बुधवार रात ही पटना पहुंच गए थे, जिसके बाद मंत्रालयों और विभागों के बंटवारे को अंतिम रूप देने पर देर रात तक चर्चा चली.
6. 2020 के शपथ ग्रहण से अलग माहौल
2020 में पीएम मोदी शपथ समारोह में शामिल नहीं हुए थे, क्योंकि उस चुनाव में जदयू की सीटें काफी कम हो गई थीं. इस बार स्थिति अलग है—नीतीश और एनडीए को भारी बहुमत मिला है.
7. होम मिनिस्ट्री को लेकर चर्चाएं
सूत्रों ने बताया कि भाजपा और जदयू के बीच गृह विभाग को लेकर खींचतान थी, लेकिन अंत में यथास्थिति कायम रखने पर सहमति बनी.
8. कई पुराने चेहरे दोबारा मंत्री बन सकते हैं
बीजेपी के नितिन नवीन, मंगल पांडे, नीतीश मिश्रा और संजय सरावगी को दोबारा मौका मिलने की संभावना है. वहीं जेडीयू से विजय कुमार चौधरी, लेसी सिंह और श्रवण कुमार भी फिर से मंत्री बन सकते हैं.
9. एनडीए में नेतृत्व चयन पूरा
जदयू विधायक दल ने नीतीश कुमार को अपना नेता चुना, जबकि भाजपा विधायक दल ने सम्राट चौधरी को नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना.
10. एनडीए की ताकत
2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को कुल 202 सीटें मिलीं
यह भी पढ़ें: बिहार में फिर एक बार 'नीतीशे कुमार', शपथ ग्रहण के लिए गांधी मैदान तैयार; PM समेत कई VIP होंगे गवाह