Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने किया पटना के डबल डेकर पुल का उद्घाटन

    Nitish Kumar inaugurated the double decker bridge

    पटना: अब पटना के लोग महानगरों की तरह है डबल डेकर फ्लाईओवर पर अपनी गाड़ियों से फराटे भरेंगे. बिहार को डबल डेकर फ्लाईओवर की सौगात मिल गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना के अशोक राजपथ पर बिहार का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर का उद्घाटन किया है.