'अभी तुम बच्चे हो', बिहार विधानसभा में किसपर भड़क गए नीतीश कुमार? जानिए क्या-क्या हुआ

    तेजस्वी की एक टिप्पणी पर नीतीश इतने नाराज़ हुए कि उन्होंने मंच से ही दो टूक कह दिया — “अभी तुम बच्चे हो, कुछ नहीं जानते.”

    Nitish Kumar get angry in Bihar assembly Tejashwi Yadav
    Image Source: ANI

    बिहार की राजनीति में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, नेताओं की ज़ुबानी जंग और भी तीखी होती जा रही है. इसी का नज़ारा देखने को मिला विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तीखा टकराव हुआ.

    तेजस्वी की एक टिप्पणी पर नीतीश इतने नाराज़ हुए कि उन्होंने मंच से ही दो टूक कह दिया — “अभी तुम बच्चे हो, कुछ नहीं जानते.” ये बयान सिर्फ सदन का माहौल नहीं गरमाया, बल्कि दोनों नेताओं के बीच चल रही पुरानी राजनीतिक खटास को एक बार फिर खुलकर सामने ले आया.

    “तुम्हारे माता-पिता भी मुख्यमंत्री रहे हैं…”

    तेजस्वी यादव ने सदन में कुछ ऐसा कहा, जिससे नीतीश कुमार असहज हो गए. जवाब में उन्होंने राजद परिवार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, “तुम्हारे माता-पिता (लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी) भी मुख्यमंत्री रहे हैं. पहले क्या हाल था मुख्यमंत्री पद का? हम लोगों ने आप लोगों को साथ लिया, लेकिन आपने चीजें सही नहीं कीं, इसलिए अलग होना पड़ा.” नीतीश ने ये भी कहा कि कुछ बातें सदन में कहने लायक नहीं होतीं. उन्होंने तेजस्वी को सार्वजनिक मंच की गरिमा याद दिलाई और कहा, “ये सब बोलने की चीज नहीं है.”

    “बोलते रहिए, लेकिन जनता सब देख रही है”

    चुनाव का ज़िक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “अब तो चुनाव का समय है. हमने जो किया है, जनता देख रही है. अब चुनाव में जिसका मन होगा, उसे चुनेगी.” तेजस्वी पर तंज कसते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि "किसने महिलाओं के लिए कुछ किया?" उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब राजद उनके साथ सत्ता में थी, तब तेजस्वी तारीफ करते नहीं थकते थे, लेकिन अब बेवजह बयानबाजी करते हैं.

    “चुनाव लड़ो, फिर सब समझ में आ जाएगा”

    नीतीश कुमार ने तेजस्वी को स्पष्ट लहजे में कहा, “जाकर चुनाव लड़ोगे तब सब दिखेगा. अभी तो तुम बहुत बच्चा हो.” उन्होंने पटना की पुरानी हालत की बात करते हुए कहा कि पहले यहां क्या हाल था, यह सबको याद है. अंत में उन्होंने फिर से तंज कसते हुए कहा, “हाउस में हो, चुनाव के बाद सब हाउस में ही ना आओगे.”

    ये भी पढ़ेंः ये खतरनाक वायरस फिर लौटा, 2005 में मचाई थी भीषण तबाही; WHO ने जारी कर दी सख्त चेतावनी