केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को पड़ोसी पाकिस्तान को आइना दिखाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी जैसी गंभीर घरेलू चुनौतियों से जूझ रहा है. इसके बावजूद भी पड़ोसी आतंकवाद का समर्थन करता है. उन्होंने पाकिस्तान की इस नीति की कड़ी आलोचना की.