नई दिल्ली: भारत को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले से जुड़े एक अहम आरोपी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई में महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है. अमेरिकी अधिकारियों ने नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी को 4 जुलाई को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी भारत सरकार के प्रत्यर्पण अनुरोध के तहत की गई है, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की ओर से संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई थी.
अमेरिका के न्याय विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, नेहल मोदी पर भारत में दर्ज दो गंभीर आपराधिक मामलों के आधार पर प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की गई है. इनमें प्रमुख आरोप हैं:
नेहल मोदी पर आरोप है कि उन्होंने अपने भाई नीरव मोदी की आर्थिक गतिविधियों में सहयोग करते हुए अवैध रूप से अर्जित धन को विदेशी खातों और शेल कंपनियों के जरिए छिपाने की कोशिश की.
यह कार्रवाई न केवल भारत की जांच एजेंसियों की अंतरराष्ट्रीय समन्वय की रणनीति को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि आर्थिक अपराधों के दोषियों को विदेश में भी कानून के दायरे में लाया जा सकता है.
अब अमेरिका में नेहल मोदी के प्रत्यर्पण से संबंधित कानूनी कार्यवाही की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है. यदि प्रत्यर्पण को मंजूरी मिलती है, तो उन्हें भारत लाकर यहां लंबित मामलों में न्यायिक प्रक्रिया का सामना करना होगा.
ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ फिर मिमिया रहा पाकिस्तान, अब अजरबैजान में छटपटाता नजर आया; जानिए शहबाज ने क्या कहा