ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है. 2016 में शादी के बंधन में बंधी निक्की को दहेज की मांगें और उसके अपने सपनों की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. घर के जिस आंगन में उसने अपना भविष्य संजोया था, वहीं उसे आग के हवाले कर दिया गया.
निक्की अपने ब्यूटी पार्लर को फिर से खोलना चाहती थी. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना चाहती थी, रील बनाती थी. लेकिन उसका यह आत्मनिर्भर बनना पति विपिन भाटी और ससुराल वालों को नागवार गुज़रा. विवाद बढ़ा और अंत में वो भयावह मंजर सामने आया जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया.
पति विपिन जेल में, चेहरे पर पछतावे की कोई लकीर नहीं
पुलिस ने जब आरोपी पति विपिन से पूछताछ की, तो उसकी बेरुख़ी ने सबको सन्न कर दिया. उसने न केवल अपनी गलती कबूलने से इनकार किया बल्कि यह भी कह दिया कि उसे किसी बात का अफसोस नहीं है. मेडिकल के लिए ले जाते समय उसने दरोगा की पिस्तौल छीनने की कोशिश भी की, जिसे पुलिस ने गोली मारकर काबू किया. अब आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में है.
सास गिरफ्तार, ससुर और जेठ अब भी फरार
इस केस में निक्की की सास दया को पुलिस ने पकड़ लिया है, लेकिन ससुर सत्यवीर और जेठ रोहित अभी भी फरार हैं. दोनों की तलाश में पुलिस की 8 टीमें दिल्ली-एनसीआर में लगातार दबिश दे रही हैं.
निक्की का बेटा बना इंसाफ की सबसे बड़ी आवाज
निक्की का छोटा बेटा इस पूरे केस में सबसे अहम गवाह है. बार-बार वह मासूमियत के साथ बता रहा है कि कैसे उसके पिता ने उसकी मां को मारा. उसकी बातें सुनकर पुलिस अफसर भी भावुक हो उठे.
महिला आयोग और परिजन दोनों मैदान में
इस हृदयविदारक घटना का संज्ञान राष्ट्रीय महिला आयोग ने खुद लिया है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी को पत्र भेजकर आयोग ने तीन दिन में रिपोर्ट तलब की है. साथ ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़िता के परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. निक्की के परिवार वाले अब चुप नहीं हैं. सोमवार को वे न्याय के लिए सड़क पर उतरने वाले हैं. उनकी एक ही मांग है — दोषियों को जल्द से जल्द सज़ा मिले.
एक बर्बाद रिश्ता, दो बहनों की टूटी दुनिया
दिल दहला देने वाली बात यह है कि निक्की की बहन कंचन की शादी भी इसी परिवार में हुई थी — विपिन के भाई रोहित से. अब वो भी इस हादसे की चश्मदीद गवाह है. उसने बताया कि किस तरह गुरुवार शाम को निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई थी. कंचन ने जब बीच-बचाव किया तो उसकी भी बेरहमी से पिटाई की गई.
यह भी पढ़ें: निक्की मर्डर केस में आरोपी सास गिरफ्तार, बेटे से मिलने जा रही थी अस्पताल, बहू को जलाने का है मामला