निक्की हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पति का था अन्य लड़कियों से चक्कर, बहन कंचन ने बताई साजिश

    Nikki murder case: कभी हँसती-खेलती ज़िंदगी में बस एक सपना था, एक खुशहाल घर, एक समझदार जीवनसाथी और ससुराल का सम्मान. लेकिन निक्की की यह ख्वाहिश उसकी चीखों में तब्दील हो गई, जब उसे उसी के ससुराल वालों ने ज़िंदा जला दिया.

    Nikki murder case husband had affair with other girls sister Kanchan revealed the conspiracy
    Image Source: Social Media/ X

    Nikki murder case: कभी हँसती-खेलती ज़िंदगी में बस एक सपना था, एक खुशहाल घर, एक समझदार जीवनसाथी और ससुराल का सम्मान. लेकिन निक्की की यह ख्वाहिश उसकी चीखों में तब्दील हो गई, जब उसे उसी के ससुराल वालों ने ज़िंदा जला दिया. यह कोई दुर्घटना नहीं थी, बल्कि बहन कंचन के मुताबिक एक प्लान की गई हत्या थी, जिसकी पटकथा पिछले कई दिनों से लिखी जा रही थी.

    निक्की और उसकी बड़ी बहन कंचन की शादी साल 2016 में एक ही घर में हुई थी. दहेज में कार, बाइक और नकद पैसा देने के बावजूद ससुराल वालों का लालच नहीं थमा. समय के साथ ज़ुल्म बढ़ता गया, और निक्की का पति विपिन उस पर हाथ उठाने लगा. उसकी बहन कंचन बताती हैं कि विपिन का कई और लड़कियों के साथ अफेयर था. यही बात निक्की के लिए रोज़ाना की तकलीफ बन गई थी.

    "एक बार रंगे हाथों पकड़ा गया था विपिन"

    परिवार वालों ने विपिन को दिल्ली में एक लड़की के साथ रंगे हाथों पकड़ा था, और उस वक्त का वीडियो भी उनके पास मौजूद है. लेकिन इसके बाद भी हालात नहीं बदले. उल्टा, निक्की के सवाल पूछने पर उसे मारा जाता, डराया जाता.

    घटना की रात: जिंदा जला दिया गया

    बीते 21 अगस्त को निक्की के साथ हो रही मारपीट का वीडियो उसकी बहन कंचन ने रिकॉर्ड किया. वीडियो में देखा गया कि कैसे सास और पति दोनों मिलकर उसे पीट रहे थे. कुछ ही देर में उसे आग लगा दी गई. बुरी तरह जल चुकी निक्की को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

    "ये अचानक नहीं हुआ... ये साजिश थी"

    कंचन का साफ आरोप है कि यह कोई तात्कालिक गुस्से में उठाया गया कदम नहीं था, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी. बीते 8-9 दिन से घर का माहौल तनावपूर्ण था. हर दिन विवाद, मारपीट और धमकियों से निक्की का दम घुटता जा रहा था.

    मोबाइल गिफ्ट के लिए चाहिए थे पैसे

    कंचन ने यह भी बताया कि विपिन को अपने अफेयर्स में चल रही लड़कियों को मोबाइल फोन गिफ्ट करना था, जिसके लिए वो पैसों की मांग करता था. निक्की जब विरोध करती, तो उसे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी जाती थी.

    इंसाफ की लड़ाई

    फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन निक्की के परिवार की मांग है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. परिवार न्याय के लिए धरने पर बैठा है. उनका सवाल सीधा है, एक और बेटी की जान जाने के बाद भी क्या दोषी खुले घूमते रहेंगे?

    यह भी पढ़ें- दिवाली-छठ से पहले बिहार को मिलेगी एक और सौगात, इस रूट पर चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन