दिवाली-छठ से पहले बिहार को मिलेगी एक और सौगात, इस रूट पर चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

    Delhi Patna Vande Bharat train: देश की रेल यात्रा अब एक नई ऊंचाई की ओर बढ़ रही है. तकनीक और सुविधाओं का बेहतरीन संगम जल्द ही भारतीय यात्रियों को अनुभव होने वाला है, जब भारत की पहली सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी.

    Bihar will get another gift before Diwali-Chhath Vande Bharat sleeper train
    Image Source: ANI/ File

    Delhi Patna Vande Bharat train: देश की रेल यात्रा अब एक नई ऊंचाई की ओर बढ़ रही है. तकनीक और सुविधाओं का बेहतरीन संगम जल्द ही भारतीय यात्रियों को अनुभव होने वाला है, जब भारत की पहली सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने इस हाईटेक ट्रेन को दिल्ली से पटना के बीच हरी झंडी दिखाएंगे.

    यह ट्रेन न सिर्फ रफ्तार में तेज होगी, बल्कि इसमें यात्रियों के आराम और सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा गया है. राजधानी एक्सप्रेस से भी बेहतर सुविधाएं देने वाली इस ट्रेन को 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के लिए तैयार किया गया है.

    तकनीक और लग्जरी का शानदार मेल

    रेलवे सूत्रों की मानें, तो यह ट्रेन अभी हाल ही में शकूरबस्ती डिपो (दिल्ली) पहुंच चुकी है और ट्रायल रन भी सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है. ट्रेन में थर्ड एसी, सेकंड एसी और फर्स्ट एसी स्लीपर कोच शामिल होंगे, यानी हर वर्ग के यात्रियों के लिए कुछ खास. ट्रेन का इंटीरियर हवाई जहाज़ और लग्जरी बसों की तर्ज पर डिजाइन किया गया है. आरामदायक सीटिंग, साफ-सुथरे केबिन, और प्रीमियम कैटरिंग यात्रियों के अनुभव को एक नया स्तर देने वाले हैं.

    सुविधाओं में भी नहीं छोड़ी कोई कसर

    इस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में आधुनिकतम सुरक्षा और सुविधा से जुड़े फीचर्स शामिल हैं:

    सीसीटीवी कैमरे

    ऑटोमैटिक डोर्स

    फायर सेफ्टी सिस्टम

    प्रीमियम बाथरूम डिजाइन, जिसमें अलग से शॉवर एरिया भी होगा

    ब्रांडेड फिटिंग्स और नवीनतम सैनिटेशन टेक्नोलॉजी

    ये सभी फीचर्स ट्रेन को भारत के सबसे उन्नत रेल अनुभवों में से एक बनाएंगे.

    किराया थोड़ा ज्यादा, लेकिन अनुभव अनमोल

    राजधानी एक्सप्रेस की तुलना में इस ट्रेन का किराया 10–15% अधिक हो सकता है और इसमें डायनमिक फेयर सिस्टम भी लागू होगा. हालांकि, इसकी प्रीमियम सुविधाएं इसे पूरी तरह से “वैल्यू फॉर मनी” बनाती हैं.

    बिहार चुनाव और त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए रूट पर फोकस

    सूत्रों के मुताबिक, इस ट्रेन का प्राथमिक मार्ग दिल्ली से पटना हो सकता है. इस रूट पर यात्रियों की भारी मांग रहती है, खासकर त्योहारी सीज़न और चुनावी माहौल के दौरान. ऐसे में यह ट्रेन भीड़ को संभालने में एक कुशल विकल्प बन सकती है.

    यह भी पढ़ें- न पानी, न बिजली, न दवाइयां, गाजा को भूख और एयरस्ट्राइक से मार रहा इजराइल; जारी है ताबड़तोड़ फायरिंग