Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा के दिल दहला देने वाले निक्की हत्याकांड में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए और चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. अब पुलिस ने इस मामले में आरोपी विपिन भाटी के ससुर सतवीर को भी गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले विपिन का जेठ रोहित भाटी और सास पहले ही हिरासत में लिए जा चुके हैं. पुलिस इन तीनों से गहन पूछताछ कर रही है और आज इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.
एक महीने पहले रची गई थी हत्या की योजना
जांच में सामने आया है कि विपिन ने निक्की को जलाकर मारने की योजना एक महीने पहले ही बना ली थी. उसने दिल्ली की एक दुकान से थिनर खरीदकर लाया था. यही थिनर बाद में हत्या में इस्तेमाल किया गया. विपिन ने घर में यह दिखाने के लिए कि थिनर पार्लर के काम के लिए लाया जा रहा है, ब्यूटी पार्लर के नाम पर खरीदारी की थी. जबकि असल मकसद कुछ और ही था.
डिस्को, जुआ और अय्याशी में डूबा था हत्यारोपी
ग्रामीणों और मृतका के परिवार वालों के अनुसार, विपिन एक बेरोजगार और आवारा किस्म का इंसान था. वह रात में डिस्को जाता, जुआ खेलता और निक्की की कमाई पर ऐश करता था. कई बार उसने घर चलाने के लिए पिता से पैसे भी लिए, लेकिन खुद कभी काम नहीं किया. निक्की ने परिवार को संभालने के लिए घर में ब्यूटी पार्लर खोला, लेकिन विपिन ने उसकी कमाई को भी अपनी अय्याशी में उड़ा दिया. इससे घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे.
कार में दूसरी लड़की के साथ पकड़ा गया था विपिन
साल 2024 में एक बड़ी घटना सामने आई थी, जब विपिन को दिल्ली में एक अन्य महिला के साथ कार में रंगे हाथों पकड़ा गया. दोनों के परिवारवालों ने मिलकर विपिन की बीच सड़क पर जमकर पिटाई की थी. यह घटना साफ दर्शाती है कि विपिन का चरित्र पहले से ही संदिग्ध था.
निक्की की बहन की दर्दनाक गवाही
निक्की की बहन कंचन ने बताया कि हत्या से कुछ देर पहले घर में जोरदार झगड़ा हुआ था, जिसकी उसने वीडियो रिकॉर्डिंग भी की थी. बीच-बचाव करने पर विपिन ने उसके साथ मारपीट की. कंचन बीमार थी और ड्रिप लगी हुई थी, तभी ऊपर से "मार दो, खत्म कर दो" की आवाजें आईं. जैसे ही वह दौड़ती हुई ऊपर पहुंची, निक्की आग की लपटों में घिरी हुई सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी, मदद की गुहार लगाते हुए. कंचन ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन मंजर इतना भयानक था कि वह बेहोश हो गई.
ये भी पढ़ें: किस बात पर हुआ था निक्की और उसके पति का झगड़ा? मर्डर केस में चौंकाने वाली बात आई सामने