पाकिस्तान पर टूटा न्यूजीलैंड के गेंदबाज का कहर, रिजवान के बाद हारिस रऊफ चोटिल; मैदान छोड़कर जाना पड़ा

PAK vs NZ: गेंद इतनी तेज थी कि हेलमेट का पिछला हिस्सा टूट गया. इसके बाद कन्कशन के नियमों के तहत फीजियो को मैदान पर आकर हारिस रऊफ की जांच करनी पड़ी.

New Zealand bowler wreaked havoc on Pakistan broke Haris Rauf helmet after Rizwan
Image Source: Social Media

PAK vs NZ: हैमिल्टन वनडे में न्यूजीलैंड के 23 साल के गेंदबाज विल ओ राउर्की ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी खतरनाक गेंदबाजी से तहलका मचा दिया. उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को सिर्फ विकेट नहीं लिया, बल्कि उनके दिल-दिमाग में डर भी बैठा दिया. राउर्की ने अपनी बाउंसर से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को घायल किया, जिससे उनका दबदबा कायम हुआ.

राउर्की ने अपनी लंबी कद-काठी और तेज बाउंसर से पाकिस्तान के खिलाड़ियों को कई बार निशाना बनाया. उन्होंने मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ को खासतौर पर अपना शिकार बनाया. हारिस रऊफ तो इतनी बुरी तरह चोटिल हुए कि उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा.

हेलमेट के कनपट्टी वाले हिस्से में लगी गेंद

हारिस रऊफ को राउर्की ने 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर बाउंसर डाली, जो सीधी उनकी हेलमेट के कनपट्टी वाले हिस्से में जा लगी. गेंद इतनी तेज थी कि हेलमेट का पिछला हिस्सा टूट गया. इसके बाद कन्कशन के नियमों के तहत फीजियो को मैदान पर आकर हारिस रऊफ की जांच करनी पड़ी. फीजियो ने उन्हें बाहर जाने की सलाह दी और वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए. उस वक्त वह 9 गेंदों पर 3 रन बना चुके थे.

हाथ और जांघ को भी हिट किया

हारिस रऊफ से पहले राउर्की ने मोहम्मद रिजवान को भी हेलमेट पर गेंद मारी थी, और उनके हाथ और जांघ को भी हिट किया. पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर राउर्की का दबदबा इस बात से साफ है कि जहां बाकी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने 4 से ज्यादा की इकॉनमी से रन बनाए, वहीं राउर्की के खिलाफ उनका रन रेट 3 से भी कम रहा.

ये भी पढ़ेंः यूपी में शौकीनों ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक साल में ही गटक गए इतने करोड़ की शराब