PAK vs NZ: हैमिल्टन वनडे में न्यूजीलैंड के 23 साल के गेंदबाज विल ओ राउर्की ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी खतरनाक गेंदबाजी से तहलका मचा दिया. उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को सिर्फ विकेट नहीं लिया, बल्कि उनके दिल-दिमाग में डर भी बैठा दिया. राउर्की ने अपनी बाउंसर से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को घायल किया, जिससे उनका दबदबा कायम हुआ.
राउर्की ने अपनी लंबी कद-काठी और तेज बाउंसर से पाकिस्तान के खिलाड़ियों को कई बार निशाना बनाया. उन्होंने मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ को खासतौर पर अपना शिकार बनाया. हारिस रऊफ तो इतनी बुरी तरह चोटिल हुए कि उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा.
हेलमेट के कनपट्टी वाले हिस्से में लगी गेंद
हारिस रऊफ को राउर्की ने 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर बाउंसर डाली, जो सीधी उनकी हेलमेट के कनपट्टी वाले हिस्से में जा लगी. गेंद इतनी तेज थी कि हेलमेट का पिछला हिस्सा टूट गया. इसके बाद कन्कशन के नियमों के तहत फीजियो को मैदान पर आकर हारिस रऊफ की जांच करनी पड़ी. फीजियो ने उन्हें बाहर जाने की सलाह दी और वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए. उस वक्त वह 9 गेंदों पर 3 रन बना चुके थे.
A brutal bounce by O'Rourke to Haris Rauf. pic.twitter.com/IhSTGCTWCz
— junaiz (@dhillow_) April 2, 2025
हाथ और जांघ को भी हिट किया
हारिस रऊफ से पहले राउर्की ने मोहम्मद रिजवान को भी हेलमेट पर गेंद मारी थी, और उनके हाथ और जांघ को भी हिट किया. पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर राउर्की का दबदबा इस बात से साफ है कि जहां बाकी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने 4 से ज्यादा की इकॉनमी से रन बनाए, वहीं राउर्की के खिलाफ उनका रन रेट 3 से भी कम रहा.
ये भी पढ़ेंः यूपी में शौकीनों ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक साल में ही गटक गए इतने करोड़ की शराब