सावधान! आपका पैसा बिना OTP के हो सकता है गायब, नया सुपर-वायरस खाली कर देता बैंक अकाउंट

Android Super Virus: आजकल एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए एक गंभीर साइबर खतरा सामने आ रहा है, जिसका नाम है Albiriox मैलवेयर. यह खतरनाक वायरस चुपचाप आपके फोन में घुसकर आपके बैंक अकाउंट तक पहुंच बना सकता है और बिना किसी OTP के पैसों का ट्रांसफर भी कर सकता है.

new super-virus is infecting your phone delaying your account and draining it
Image Source: Freepik

Android Super Virus: आजकल एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए एक गंभीर साइबर खतरा सामने आ रहा है, जिसका नाम है Albiriox मैलवेयर. यह खतरनाक वायरस चुपचाप आपके फोन में घुसकर आपके बैंक अकाउंट तक पहुंच बना सकता है और बिना किसी OTP के पैसों का ट्रांसफर भी कर सकता है. साइबर एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह वायरस यूज़र के बिना किसी जानकारी के अकाउंट को खाली कर सकता है, जिससे आपका पैसा खतरे में पड़ सकता है.

डार्क वेब पर बिक रहा है Albiriox मैलवेयर

यह वायरस इस समय डार्क वेब पर सब्सक्रिप्शन-बेस्ड टूलकिट के रूप में बिक रहा है, जिससे इसकी पहुंच अपराधियों तक काफी तेज़ी से बढ़ रही है. Cliffy नामक एक संस्था, जो एंड्रॉयड बैंकिंग मैलवेयर को ट्रैक करती है, ने इस खतरे की पुष्टि की है. इसका मतलब है कि कोई भी हैकर सब्सक्रिप्शन लेकर इस खतरनाक टूल का इस्तेमाल करके हमले कर सकता है.

कैसे फैलता है Albiriox वायरस?

इस वायरस का फैलाव बढ़ने का एक प्रमुख कारण है कि इसे Malware-as-a-Service मॉडल पर वितरित किया जा रहा है. इसका मतलब यह है कि हैकर्स आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं और फिर इसे हमलों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. ज्यादातर यह वायरस नकली ऐप्स और फर्जी प्ले स्टोर लिस्टिंग के जरिए फोन में दाखिल होता है. हैकर्स असली ऐप्स की तरह दिखने वाली हानिकारक APK फाइलें बनाकर उन्हें व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, और लालच देने वाले लिंक के ज़रिए फैलाते हैं.

अनजाने ऐप्स इंस्टॉल करना बन सकता है बड़ी गलती

जब यूज़र इन फर्जी ऐप्स को इंस्टॉल करने की अनुमति देते हैं, तो बैकग्राउंड में एक इंस्टॉलर असली ट्रोजन वायरस को फोन में डाल देता है. यह वायरस पासवर्ड चुराने के बजाय सीधे आपके बैंकिंग, फिनटेक, पेमेंट, और क्रिप्टो ऐप्स पर कंट्रोल ले लेता है. एंड्रॉयड की एक्सेसिबिलिटी सर्विसेज का इस्तेमाल करके यह चुपचाप बिना किसी अलर्ट या OTP के लेन-देन कर देता है, जिससे यूज़र को पता ही नहीं चलता कि उनके अकाउंट में क्या हो रहा है.

400 से ज्यादा नकली ऐप्स का पता चला

अब तक शोधकर्ताओं ने 400 से अधिक ऐसे नकली ऐप्स को पकड़ा है, जो खासतौर पर वित्तीय सेवाओं के यूज़र्स को निशाना बनाते हैं. इसका मतलब यह है कि मोबाइल सुरक्षा को लेकर अब पहले से कहीं अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए. इन खतरों से बचने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने की आवश्यकता है.

सुरक्षा के आसान उपाय

आधिकारिक ऐप स्टोर से ही ऐप्स इंस्टॉल करें: हमेशा केवल गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स इंस्टॉल करें और किसी भी अन्य वेबसाइट या लिंक से APK फाइल डाउनलोड करने से बचें. अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर "Unknown Sources" को बंद रखें, ताकि अनजाने ऐप्स को इंस्टॉल करने से रोका जा सके. अपने फोन में इंस्टॉल किए गए ऐप्स पर ध्यान रखें और यदि कोई ऐप ऐसा है जिसे आपने इंस्टॉल नहीं किया है, तो उसे तुरंत हटा दें. हमेशा Google Play Protect को ऑन रखें और सुनिश्चित करें कि आपके फोन का सॉफ़्टवेयर नियमित रूप से अपडेट हो.

ये भी पढ़ें: भूलकर भी न करें ये 3 गलतियां, वरना कबाड़ बन जाएगा आपका महंगी कीमत वाला लैपटाप; जानें पूरी जानकारी