भूलकर भी न करें ये 3 गलतियां, वरना कबाड़ बन जाएगा आपका महंगी कीमत वाला लैपटाप; जानें पूरी जानकारी

Laptop Tips: आजकल लैपटॉप हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. पढ़ाई से लेकर ऑफिस काम और एंटरटेनमेंट तक, हम लगभग हर काम के लिए लैपटॉप पर निर्भर होते हैं. महंगे ब्रांड और अच्छे स्पेसिफिकेशन वाले लैपटॉप इसलिए खरीदे जाते हैं ताकि वे लंबी अवधि तक अच्छे से काम करें. हालांकि, कई बार कुछ छोटी-छोटी आदतें हमें अपने लैपटॉप का सही इस्तेमाल करने से रोक देती हैं.

Just these three bad habits your expensive laptop could be ruined
Image Source: Freepik

Laptop Tips: आजकल लैपटॉप हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. पढ़ाई से लेकर ऑफिस काम और एंटरटेनमेंट तक, हम लगभग हर काम के लिए लैपटॉप पर निर्भर होते हैं. महंगे ब्रांड और अच्छे स्पेसिफिकेशन वाले लैपटॉप इसलिए खरीदे जाते हैं ताकि वे लंबी अवधि तक अच्छे से काम करें. हालांकि, कई बार कुछ छोटी-छोटी आदतें हमें अपने लैपटॉप का सही इस्तेमाल करने से रोक देती हैं, और इसके चलते वह जल्दी खराब हो जाते हैं. अगर आपने इन आदतों को नजरअंदाज किया, तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. तो आइए जानते हैं वह कुछ सामान्य गलतियाँ जो हम अक्सर करते हैं, और जिनसे लैपटॉप की उम्र कम हो जाती है.

सस्ते या नकली चार्जर का इस्तेमाल

बहुत से लोग जब लैपटॉप का ओरिजिनल चार्जर खराब हो जाता है, तो सस्ते और लोकल चार्जर का इस्तेमाल करने लगते हैं. यह एक बड़ी गलती हो सकती है. नकली चार्जर से लैपटॉप को सही वोल्टेज नहीं मिल पाता, जिससे बैटरी और मदरबोर्ड दोनों खराब हो सकते हैं. कई बार तो इससे शॉर्ट सर्किट या ओवरहीटिंग जैसी समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं. हमेशा उसी चार्जर का इस्तेमाल करें जो कंपनी ने लैपटॉप के साथ दिया हो या फिर उसी स्पेसिफिकेशन वाला सर्टिफाइड चार्जर खरीदें.

लैपटॉप को सही वेंटिलेशन न देना

लैपटॉप को सही तरह से इस्तेमाल करना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि उसे चार्ज करना. अक्सर लोग लैपटॉप को बिस्तर, तकिया या गोद में रखकर चला लेते हैं, जिससे एयर वेंट्स बंद हो जाते हैं. इस कारण लैपटॉप के अंदर की गर्म हवा बाहर नहीं निकल पाती और लैपटॉप ओवरहीट होने लगता है. इससे प्रोसेसर और ग्राफिक्स चिप्स पर बुरा असर पड़ सकता है. लैपटॉप को हमेशा फ्लैट और हार्ड सतह पर रखें, ताकि एयर फ्लो सही तरीके से बना रहे और लैपटॉप गर्म न हो.

तरल पदार्थ पास में रखना

लैपटॉप के पास चाय, कॉफी या पानी रखना तो आम बात है, लेकिन यह आपकी आदत लैपटॉप के लिए घातक साबित हो सकती है. अगर गलती से कोई तरल पदार्थ की कुछ बूंदें लैपटॉप के कीबोर्ड या अंदर चली गईं, तो शॉर्ट सर्किट हो सकता है. कई बार तो लैपटॉप पूरी तरह से काम करना बंद कर देता है और रिपेयरिंग का खर्च भी बहुत बढ़ जाता है. इसीलिए कोशिश करें कि लैपटॉप के पास कभी भी कोई तरल पदार्थ न रखें.

ये भी पढ़ें: Oppo ने लॉन्च किया धांसू फोन, 6500mAh बैटरी और 50MP कैमरा से है लैस, जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल