1 या 2 चीजें नहीं क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ? यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

    दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई GST काउंसिल की 56वीं बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं.

    New GST Rates List 2025 what is more cheaper what is not
    Image Source: Freepik

    New GST Rates List 2025: दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई GST काउंसिल की 56वीं बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. इसमें GST स्लैब की संख्या को 4 से घटाकर 2 कर दिया गया है, जिससे रोजमर्रा की कई जरूरी चीजें अब टैक्स फ्री हो गई हैं. यह बदलाव 22 सितंबर 2025, यानी नवरात्रि की शुरुआत से लागू होगा.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 15 अगस्त को अपने भाषण में वादा किया था कि आम लोगों को जीएसटी सुधार के रूप में दिवाली गिफ्ट मिलेगा. अब वित्त मंत्री ने इस वादे को निभाते हुए कई वस्तुओं पर टैक्स खत्म कर दिया है.

    किन चीजों पर नहीं देना होगा अब जीएसटी?

    सरकार ने कुल मिलाकर 60 वस्तुओं को जीएसटी से बाहर कर दिया है, जिनमें दवाइयां, स्टेशनरी और डेयरी उत्पाद जैसी जरूरी चीजें शामिल हैं. आइए देखें उन प्रमुख वस्तुओं की सूची जो अब जीरो टैक्स के दायरे में आ गई हैं:

    रोजमर्रा की जरूरत की चीजें

    • अल्ट्रा-हाई तापमान (UHT) दूध
    • पिज्जा ब्रेड
    • रोटी, पराठा और भारतीय फ्लैटब्रेड्स (किसी भी नाम से)

    शिक्षा से जुड़ी सामग्री

    • नोटबुक और ग्राफ बुक्स
    • ग्लोब्स और सभी तरह के मानचित्र
    • इरेज़र, पेंसिल, पेंसिल शार्पनर, क्रेयॉन, चारकोल ड्रॉइंग स्टिक
    • लेखन चॉक, ड्रॉइंग चॉक और दर्जी की चॉक

    दवाइयां और स्वास्थ्य सुविधाएं

    • 33 सामान्य दवाएं
    • 3 जीवनरक्षक दवाइयां, जिनका उपयोग कैंसर, दुर्लभ बीमारियों और गंभीर पुरानी बीमारियों में होता है

    वस्त्र उद्योग से जुड़ी सामग्री

    • गिम्प्ड यार्न और उससे मिलती-जुलती स्ट्रिप्स
    • चेनिल यार्न (फ्लॉक सहित)
    • लूप वेल-यार्न
    • बीमा पॉलिसी पर भी राहत
    • GST परिषद ने बीमा पॉलिसी धारकों को भी बड़ी राहत दी है. अब से:
    • सभी प्रकार की व्यक्तिगत जीवन बीमा पॉलिसियों (जैसे टर्म प्लान, यूलिप, एंडोमेंट) पर 0% जीएसटी लगेगा.
    • स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों (फैमिली फ्लोटर और वरिष्ठ नागरिकों की योजनाएं भी शामिल) को भी जीएसटी से पूरी तरह छूट दी गई है.
    • पॉलिसी रिन्युअल पर भी कोई टैक्स नहीं लगेगा.
    • इस कदम का उद्देश्य देश में बीमा की पहुंच को बढ़ाना और लोगों के लिए इसे आर्थिक रूप से सुलभ बनाना है.

    क्या है इसका असर?

    इस फैसले से आम लोगों को रोजमर्रा की चीजें खरीदने में बड़ी राहत मिलेगी. बच्चों की पढ़ाई, घरेलू रसोई, स्वास्थ्य देखभाल और बीमा जैसे क्षेत्र अब और किफायती हो जाएंगे. इसके साथ ही छोटे व्यापारियों और स्टार्टअप्स को भी जीएसटी में सरलीकरण से राहत मिलेगी.

    यह भी पढ़ें: सरकार ने GST में किया बड़ा बदलाव, अब कितने किफायती होंगे Smart TV और AC? जानें पूरी जानकारी