Kia Motors अपनी नई जनरेशन की Seltos को 10 दिसंबर 2025 को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस नई SUV का डिज़ाइन और फीचर्स पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक और प्रीमियम होने की उम्मीद जताई जा रही है. हाल ही में लीक हुई तस्वीरों से साफ़ है कि यह कार नई ग्रिल, शानदार डिज़ाइन और बेहतर इंटीरियर्स के साथ सामने आएगी. आइए, जानते हैं नई Kia Seltos के बारे में और क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे.
नया डिजाइन, नई स्टाइल
नई Kia Seltos का डिज़ाइन काफी अलग और पहले से कहीं ज्यादा शार्प और आधुनिक होगा. सामने की ओर एक चौकोर ग्रिल होगी, जिसमें टाइट मेश पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही वर्टिकल एलईडी हेडलाइट्स और बंपर के कोने पर सी-शेप की डे-टाइम रनिंग लाइट्स इसे एक नया लुक देंगी. बोनट की डिजाइन में भी बदलाव किया गया है, जिससे इसे और भी मस्कुलर और पावरफुल लुक मिलेगा.
साइड प्रोफाइल में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं. अब इसमें Y-प्रेरित पैटर्न वाले नए डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, शार्प त्रिकोणीय रियर-साइड ग्लास सेक्शन और ज्यादा मस्कुलर व्हील आर्च दिए गए हैं. बंपर और टेलगेट पैनल भी नए डिज़ाइन में होंगे, जो कार के पीछे की तरफ भी एक ताजगी का एहसास कराएंगे.
टॉप-नॉच इंटीरियर्स और टेक्नोलॉजी
नई Kia Seltos के इंटीरियर्स में कई नए अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं. डैशबोर्ड का लेआउट पहले से ज्यादा सपाट और फैला हुआ होगा. केंद्र में एक बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले होगा, जो एक फुल डिजिटल क्लस्टर के पास स्थित होगा, और दोनों को एक ही ग्लास पैनल में जोड़ा जाएगा. इंफोटेनमेंट सिस्टम को और भी प्रीमियम बनाने के लिए इसमें कुछ नई सुविधाओं को जोड़ा जा सकता है, और साथ ही इसके इंटरफ़ेस को भी बेहतर किया जाएगा.
नई Seltos के अंदर आपको वेंटिलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल, और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिलेंगे, जो पहले की तरह शानदार होंगे. इसके साथ ही किआ ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ एक नई तकनीकी सुइट भी पेश कर सकती है, जो सुरक्षा और ड्राइविंग अनुभव को और भी बेहतर बनाएगा.
इंजन और प्रदर्शन
नई Kia Seltos में पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प पहले की तरह मौजूद रहेंगे. इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन उपलब्ध होंगे. इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प दिए जाएंगे. इसके अलावा, कुछ वैश्विक बाजारों में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) विकल्प भी मिल सकता है.
नई Seltos के बारे में यह भी चर्चा चल रही है कि इसमें एक हाइब्रिड वेरिएंट भी आ सकता है, जो बाद में पेश किया जाएगा. इस मॉडल का मुकाबला भारत में Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Hyryder, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq और Tata Curvv जैसी गाड़ियों से होगा.
ये भी पढ़ें: Renault Duster का नया अवतार, धांसू लुक और शानदार फीचर्स के साथ इस दिन होगी लॉन्च, जानें पूरी डिटेल