दुनिया की नजर इन दिनों एक महत्वपूर्ण मुलाकात पर है, जो इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने जा रही है. यह मुलाकात इसलिए भी अहम है क्योंकि जब-जब नेतन्याहू और ट्रंप मिलते हैं, तब अंतरराष्ट्रीय राजनीति में कुछ बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाया जाता है. इस बार भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुलाकात में ईरान और उसके सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है.
नेतन्याहू के इरादे साफ
इस मुलाकात से पहले, इजराइल ने अपनी रणनीति को लेकर इशारे दे दिए हैं. ईरान से पहले, उसने उसके प्रॉक्सी संगठन हूती पर एक जबरदस्त एयरस्ट्राइक की है, जिसके बाद यमन में जबरदस्त तबाही मची है. इस एयरस्ट्राइक ने हूती विद्रोहियों को बुरी तरह हिला दिया है और इसके असर को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह हमले की एक शुरुआत हो सकती है, जो आने वाले दिनों में और भी बड़ी सैन्य कार्रवाई का रूप ले सकता है.
इजराइल का यमन पर हमला
इजराइल ने लाल सागर में यमन के तीन प्रमुख बंदरगाहों पर एक बड़ी सैन्य कार्रवाई की है. इस हमले ने हूती के नियंत्रण वाले बंदरगाहों को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. इजराइली हमले में कई जहाजों में आग लग गई और 500 से ज्यादा कंटनेर और 50 से ज्यादा बोट नष्ट हो गए. यह हमला इजराइल की एयर फोर्स द्वारा किया गया था, जिसमें F-35 जैसे अत्याधुनिक विमानों का इस्तेमाल किया गया था.
होदेइदाह बंदरगाह पर तबाही
हमले का मुख्य केंद्र यमन का होदेइदाह बंदरगाह रहा, जहां सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. इस बंदरगाह पर इजराइल ने 60 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया. ये हमले हूती के सैन्य ठिकानों और उनके आपूर्ति नेटवर्क को कमजोर करने के लिए किए गए थे. इस हमले को लेकर इजराइल ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह कार्रवाई उनका आत्मरक्षात्मक कदम था, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखना था.
हूती का जवाब
इजराइल के इस हमले पर हूती विद्रोहियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी है. हूती के एक प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल सारी ने कहा कि उनकी सैन्य क्षमताओं को इस हमले से कोई नुकसान नहीं हुआ है और वे पूरी तैयारी के साथ अपने देश की रक्षा जारी रखेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि फिलिस्तीन और गाजा के लिए इजराइल द्वारा की जा रही सहायता के अभियान तेज गति से जारी रहेंगे, और हूती विद्रोही इस संघर्ष को पूरी ताकत से जारी रखेंगे, अगर ईश्वर ने चाहा तो.
ये भी पढ़ेंः NIA की बड़ी कामयाबी, खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया अमेरिका में गिरफ्तार; भारत लाने की चल रही तैयारी