'गलती से एक गोला वहां जा गिरा...' गाजा के कैथोलिक चर्च पर इजराइली हमले के बाद नेतन्याहू ने जताया अफसोस

    गाजा सिटी में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, इजरायली टैंक से दागा गया एक गोला गाजा के एकमात्र होली फैमिली कैथोलिक चर्च पर गिर गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

    Netanyahu expressed regret after attack on Gaza Catholic Church
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- Internet

    तेल अवीव/गाजा: गाजा सिटी में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, इजरायली टैंक से दागा गया एक गोला गाजा के एकमात्र होली फैमिली कैथोलिक चर्च पर गिर गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. इस चर्च में बड़ी संख्या में विस्थापित नागरिकों ने शरण ले रखी थी.

    घटना गुरुवार सुबह 10:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई, जब क्षेत्र में इजरायली सेना द्वारा सैन्य अभियान चलाया जा रहा था. इजरायली सेना (IDF) के मुताबिक, टैंक से दागा गया गोला लक्ष्य से भटककर गलती से चर्च की ओर गिर गया.

    नेतन्याहू ने जताया अफसोस

    इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस घटना पर गहरा खेद व्यक्त करते हुए इसे "एक मानवीय त्रुटि" बताया. उन्होंने कहा, "हर निर्दोष व्यक्ति की जान की कीमत होती है. यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी जांच की जा रही है."

    नेतन्याहू ने इस मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से फोन पर चर्चा की. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि बातचीत के दौरान ट्रम्प ने चिंता जताई, जबकि नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि यह हमला जानबूझकर नहीं, बल्कि एक तकनीकी गलती के कारण हुआ.

    इजरायली सेना का बयान

    इजरायली सेना ने बयान जारी कर कहा कि उनका इरादा नागरिकों या धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने का नहीं था. सेना के अनुसार, एक गोले का टुकड़ा गाजा सिटी में सैन्य कार्रवाई के दौरान गलती से चर्च की दीवार से टकरा गया, जिससे यह घटना हुई. फिलहाल घटना की गहन जांच जारी है.

    अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

    घटना की विश्वभर में आलोचना हो रही है. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने इजराइल की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा, "गाजा में नागरिकों और धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमले अस्वीकार्य हैं. कोई भी सैन्य कारण इन्हें जायज नहीं ठहरा सकता."

    कैथोलिक चर्च ग्रुप की प्रतिक्रिया

    लैटिन पैट्रिआर्केट ऑफ जेरूसलम, जो कि कैथोलिक चर्च का एक प्रमुख निकाय है, ने इस हमले को मानवता के खिलाफ बताया. ग्रुप के अनुसार, चर्च में उस समय करीब 600 लोग शरण लिए हुए थे.

    कार्डिनल पियेरबातिस्ता पिज्जाबाला ने बताया कि चर्च के पादरी फादर गैब्रियल रोमानेली भी हमले में घायल हुए हैं. उन्होंने कहा, “यह चर्च उन लोगों की आखिरी उम्मीद था, जिन्होंने अपना सब कुछ खो दिया था. हम इजरायली दावे पर संदेह करते हैं कि यह गलती से हुआ. हमें लगता है कि यह हमला जानबूझकर किया गया.”

    वेटिकन और पोप की प्रतिक्रिया

    वेटिकन ने इस हमले को “सैन्य आक्रोश” बताया और मृतकों के लिए गहरा दुख प्रकट किया. पोप लियो XIV ने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की.

    गौरतलब है कि होली फैमिली कैथोलिक चर्च, गाजा में ईसाई समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सामाजिक केंद्र है. यह चर्च दिवंगत पोप फ्रांसिस के साथ निकट संबंधों के लिए भी जाना जाता रहा है. पोप ने युद्ध के समय चर्च के पादरी और वहां शरण ले रहे लोगों से लगातार संपर्क बनाए रखा था.

    ये भी पढ़ें- बांग्लादेश का अब्दुल कलाम भारत में बना नेहा, भोपाल में 20 साल से किन्नर बनकर रह रहा था, ऐसे खुली पोल