Viral: इंटरनेट पर कई बार ऐसे वाकये सामने आते हैं, जो न सिर्फ चौंकाने वाले होते हैं बल्कि समाज के उस पहलू को उजागर करते हैं, जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है. हाल ही में Reddit पर एक महिला यूजर ने अपनी ऐसी ही डरावनी और परेशान करने वाली घटना शेयर की, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को झकझोर कर रख दिया. यह मामला सिर्फ गोपनीयता के हनन का नहीं, बल्कि मानसिक उत्पीड़न और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े गंभीर सवाल भी खड़े करता है.
जब आराम का पल डरावनी याद बन गया
Reddit यूजर ने बताया कि वह एक दिन अपने घर की छत पर कुछ सुकून के पल बिताने गई थीं. लेकिन तभी उनकी नजर पास के मकान की छत पर खड़े एक व्यक्ति पर पड़ी. शुरू में उन्हें लगा कि शायद वह यूं ही देख रहा है, लेकिन कुछ ही पलों में स्थिति बेहद असहज हो गई. वो व्यक्ति लगातार उन्हें घूरे जा रहा था, बिना एक बार भी नजरें हटाए. फिर अचानक उसने घुटनों के बल बैठकर हस्तमैथुन करना शुरू कर दिया, और यह सब उस महिला को देखते हुए किया गया.
Caught my neighbor masturbating while staring at me – I feel violated and scared. What can I do without involving my family?
byu/Additional-Boat2649 inLegalAdviceIndia
सबूत के लिए ली तस्वीरें
महिला ने इस घिनौनी हरकत पर पहले तो विश्वास नहीं किया. लेकिन खुद को और भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने आरोपी की कुछ तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर लीं. उनका कहना था, “मैं पूरी तरह से कपड़ों में थी, अकेली थी, और यह सब मेरी सहमति के बिना हुआ. मैं डर गई थी और बहुत घृणा महसूस कर रही थी.”
डर, उलझन और परिवार से बात करने का डर
इस घटना ने उन्हें मानसिक रूप से झकझोर दिया. उन्होंने लिखा कि अब उन्हें अपने ही घर की छत पर जाने में डर लगता है. मुझे डर है कि अगर मैंने अपने परिवार को बताया, तो वे मेरी आजादी सीमित कर देंगे. हो सकता है कि मुझे अकेले छत पर जाने से रोक दें. यह वह दर्द है, जिससे आज भी न जाने कितनी महिलाएं अकेले जूझ रही हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने जताई नाराज़गी और दी हिम्मत
इस पोस्ट पर हजारों यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी और महिला को हिम्मत देने के साथ-साथ जरूरी कदम उठाने की सलाह भी दी. एक यूजर ने लिखा कि पुलिस के पास जाएं, किसी महिला अधिकारी से बात करें और अपनी पहचान गुप्त रखें. चुप मत रहिए, वो आदमी फिर किसी और के साथ ऐसा कर सकता है. दूसरे ने कहा ये बहुत डरावना और खौफनाक है. यह सिर्फ आपकी नहीं, हर महिला की सुरक्षा का सवाल है. तीसरे ने हिम्मत बंधाते हुए कहा: आपने कुछ गलत नहीं किया है. शर्मिंदा होने वाला वो आदमी है जिसने आपकी निजता का इस तरह उल्लंघन किया.
यह भी पढ़ें: कोरोना से चाहिए फुल प्रोटेक्शन? तो सिर्फ ये मास्क लगाएं, सर्जिकल और कपड़े वाले मास्क लगाकर न लें रिस्क