बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट को लेकर काफी चर्चा में हैं. टोरंटो से मुंबई लौटते समय उनकी फ्लाइट में अचानक तबीयत खराब हो गई, लेकिन उनका आरोप है कि एयरलाइन स्टाफ ने बिल्कुल परवाह नहीं की.एक्ट्रेस ने अपनी इस शिकायत को खुलकर सोशल मीडिया पर उठाया, जिसके बाद उनकी पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है.
नीलम ने X पर अपनी नाराज़गी जताते हुए लिखा कि जिस फ्लाइट में वह सफर कर रही थीं, उसमें पहले ही 9 घंटे से ज्यादा की देरी हो चुकी थी.फ्लाइट में खाना खाने के तुरंत बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गईं.एक्ट्रेस के मुताबिक, उनकी मदद भी किसी यात्री ने की, एयरलाइन स्टाफ की तरफ से नहीं.नीलम लिखती हैं, मेरी सीट पर वापस ले जाने में मेरे साथ बैठे यात्री ने मदद की. फ्लाइट क्रू की तरफ से न तो कोई चेक-इन किया गया और न ही कोई मेडिकल सहायता मिली. कस्टमर केयर से संपर्क करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने इस घटना को एयरलाइन की “गंभीर लापरवाही” बताया.
एयरलाइन ने मांगी सफाई, जानें क्या कहा
नीलम की पोस्ट वायरल होते ही एयरलाइन ने उनका ट्वीट रिप्लाई करते हुए कहा कि इस घटना के बारे में सुनकर हमें दुख हुआ. कृपया डीएम में संपर्क करें, हम जांच करेंगे और आपकी सहायता करेंगे.हालांकि, कई यूजर्स एयरलाइन पर सवाल उठा रहे हैं कि मेडिकल इमरजेंसी में फ्लाइट स्टाफ की तत्काल जिम्मेदारी बनती है.
Dear @etihad, I am extremely disappointed with the treatment I received on my recent flight from Toronto to Mumbai. Not only was my flight delayed by over 9 hours, but I also fell seriously ill onboard, fainting after a meal. Despite a fellow passenger helping me back to my seat,…
— neelam kothari soni (@neelamkothari) December 8, 2025
सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया
नीलम की पोस्ट पर एक यूजर ने निगेटिव कमेंट किया, जिस पर एक्ट्रेस ने कड़ा जवाब देते हुए कहा अगर ये आपके साथ होता या आपके किसी करीबी के साथ होता, तो आप इतना लापरवाह जवाब नहीं देते. एक क्रू मेंबर ने भी नीलम का समर्थन करते हुए कमेंट किया. मेडिकल इमरजेंसी में यात्रियों की जिम्मेदारी हमारी होती है. आपकी बात बिल्कुल सही है, ऐसी लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
कौन हैं नीलम कोठारी?
नीलम 80 और 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं.हम साथ साथ हैं’ में उन्होंने सलमान खान की बहन का किरदार निभाया था.इसके अलावा भी वे कई हिट फिल्मों में नजर आईं.फ़िल्मों से दूरी बनाने के बाद नीलम वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ और ‘मेड इन हेवन’ से दोबारा सुर्खियों में लौट आईं.
यह भी पढ़ें: Dhurandhar: बाप तो बाप बेटा सुभान अल्लाह! क्या अक्षय खन्ना ने यहां से कॉपी किया ये VIRAL डांस? देखें VIDEO