Dhurandhar: बाप तो बाप बेटा सुभान अल्लाह! क्या अक्षय खन्ना ने यहां से कॉपी किया ये VIRAL डांस? देखें VIDEO

    Dhurandhar Akshay Khanna Viral Dance: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस समय सबसे ज्यादा चर्चा जिस शख्स की हो रही है, वो हैं.

    Dhurandhar Akshay Khanna Viral Dance on social media copied from vinod khanna
    Image Source: Social Media

    Dhurandhar Akshay Khanna Viral Dance: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस समय सबसे ज्यादा चर्चा जिस शख्स की हो रही है, वो हैं. अक्षय खन्ना. रहमान डकैत बनकर उन्होंने जो स्क्रीन प्रेज़ेंस दिखाई है, उसने फैन्स को दीवाना कर दिया है. फिल्म की सफलता के बीच उनका एक डांस स्टेप फिर से वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं कि उन्होंने ये मूव्स किसी से सीख कर नहीं, बल्कि एक 36 साल पुराने आइकॉनिक मोमेंट से दोहराए हैं.

    ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना का वायरल डांस कोई प्लान्ड सीक्वेंस नहीं था. सेट पर शूट के दौरान उन्होंने अचानक ये मूव्स कर दिए और यही उनकी एंट्री का सबसे दमदार हिस्सा बन गया.लेकिन अब इंटरनेट पर लोग कह रहे हैं. ये डांस तो उन्होंने अपने पापा विनोद खन्ना से कॉपी किया है. क्योंकि 36 साल पहले पाकिस्तान के लाहौर में हुए एक चैरिटी इवेंट में सुपरस्टार विनोद खन्ना ने बिल्कुल यही स्टेप किया था.

    पिता विनोद खन्ना का 1989 वाला वीडियो फिर चर्चा में

    X (Twitter) पर एक पुराना वीडियो तेजी से घूम रहा है जिसमें विनोद खन्ना ब्लैक कोट-पैंट में मंच पर नाचते नजर आते हैं. उनके साथ उस समय पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर्स इमरान खान, जावेद मियांदाद भी थिरकते दिखाई दिए थे. जैसे ही वह हाथ फैलाकर वह सिग्नेचर स्टेप करते हैं, लोग तुरंत रहमान डकैत यानी अक्षय खन्ना का वायरल डांस याद करने लगे. फैन्स का कहना है. बाप-बेटे दोनों ने दिल जीत लिया, स्टाइल तो खून में है. 

    लाहौर का चैरिटी मोमेंट: भारत-पाक स्टार्स एक ही मंच पर

    1989 का यह वीडियो दरअसल एक चैरिटी कॉन्सर्ट का है, जहां बॉलीवुड और पाकिस्तानी क्रिकेट जगत एक साथ नजर आया था. यह फुटेज अब फिर सुर्खियों में है क्योंकि ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना की एंट्री पर बजने वाला गाना FA9LA (फ्लिपराची द्वारा गाया गया) ट्रेंड बना हुआ है.

    गाना भी हिट, एंट्री भी सुपरहिट… और अब बाप-बेटे की डांस विरासत भी वायरल

    अब VIDEO वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया टटोलना शुरू कर दिया. यूंं टटोला कि 30 साल पुरानी वीडियो सामने आई. जिसमें विनोद खन्ना भी यही डांस स्टेप करते नजर आए. इसलिए चर्चा है कि इस स्टेप को उन्होंने वहीं से सीखा है. लोगों ने कमेंट में प्रतिक्रिया दी और कहा कि अक्षय ने 36 साल पुरानी याद ताजा कर दी.  सोशल मीडिया पर लोग अक्षय के लिए जमकर प्यार दिखा रहे हैं. एक ने कहा कि ये तो वही स्टेप है जो विनोद खन्ना ने किया था. एक ने कहा कि अक्षय खन्ना ने दिल में घर बना लिया.फिल्म के बाद अब उनका ये फैमिली कनेक्शन वाला डांस मोमेंट भी पूरी तरह चर्चा में है.

    यह भी पढ़ें: बिग-बॉस के बाद लॉफ्टर शेफ में खाना बनाते हुए नजर आएंगे पवन सिंह, बोले ऐसा खाना बनाउंगा...