Dantewada : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दंतेवाड़ा में कहा कि अगले साल तक नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बस्तर अब लाल आतंक से मुक्त होने के करीब है और विकास की दिशा में आगे बढ़ चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि अगली चैत्र नवरात्रि तक इस क्षेत्र में नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा.
'वह दिन अब खत्म हो गए जब यहां गोलियां चलती थीं'
‘बस्तर पंडुम’ कार्यक्रम में शाह ने कहा, "वह दिन अब खत्म हो गए जब यहां गोलियां चलती थीं और बम धमाके होते थे. मैं नक्सलियों से एक बार फिर अपील करता हूं कि जिनके हाथ में हथियार हैं, वे मुख्यधारा में लौट आएं, क्योंकि नक्सली बनने से किसी को भी खुशी नहीं मिलती है. इस क्षेत्र को विकास की जरूरत है."
बाबू जगजीवन राम की जयंती पर श्रद्धांजलि
शाह ने यह भी कहा, "जो 50 सालों में नहीं हुआ, वह हमारे प्रधानमंत्री अगले पांच सालों में यहां लाना चाहते हैं." गृह मंत्री ने बाबू जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि बाबू जगजीवन राम ने दलितों, पिछड़ों, गरीबों और आदिवासियों के लिए अपने जीवन को समर्पित किया और स्वतंत्रता संग्राम में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही.
#WATCH | Dantewada, Chhattisgarh: Union Home Minister Amit Shah says, "...By next March, we will work to free the entire country from this red terror (Naxalism)..." pic.twitter.com/pE96JWP8L0
— ANI (@ANI) April 5, 2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी इस मौके पर कहा कि हमारे गृह मंत्री ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लगातार मजबूत हो रही है और उन्हें पूरा विश्वास है कि मां दंतेश्वरी की कृपा से यह संकल्प अवश्य पूरा होगा.
ये भी पढ़ेंः क्या आप भी हैं पनीर के शौकीन? स्वास्थ्य मंत्री नड्डा को लिखी गई प्रह्लाद जोशी की चिट्ठी आपको डरा देगी!