Patna Sports Complex: बिहार अब खेलों के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाने की ओर अग्रसर है. राज्य की राजधानी पटना के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी सौगात तैयार हो रही है. गर्दनीबाग में राष्ट्रीय स्तर का अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा. इस मेगा प्रोजेक्ट को बिहार सरकार की कैबिनेट से 28.66 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है.
भवन निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित यह परियोजना न केवल राज्य में खेलों की बुनियादी ढांचे को मजबूती देगी, बल्कि आने वाले समय में बिहार को खेलों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नक्शे पर भी उभारेगी.
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की विशेषताएं
यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स लगभग 10 एकड़ भूमि में फैला होगा. इसका निर्माण क्षेत्रफल 1200 वर्ग मीटर होगा. इसमें 40,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी. कुल 10 पिच, जिनमें 5 अभ्यास के लिए होंगी. 2 अंतरराष्ट्रीय स्तर के ऐस्ट्रो टर्फ होंगे. आयोजनों के प्रबंधन व संचालन के लिए अलग ब्लॉक होंगे.
बिहार के खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मंच
यह कॉम्प्लेक्स राज्य के युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण, संसाधन और प्रतिस्पर्धी माहौल प्रदान करेगा. साथ ही, पटना जैसे शहर को बड़े खेल आयोजनों की मेजबानी करने का अवसर मिलेगा. इससे स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें: भाई-बहन की शादी में लिया था कर्ज, फिर रची खुद की किडनैपिंग की साजिश, बेटे ने मां से ही मांगी 1 लाख की फिरौती