Nagpur: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर को उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

    Nitin Gadkari: रविवार सुबह नागपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई, जिसने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित आवास को बम से उड़ाने की धमकी भरा कॉल पुलिस कंट्रोल रूम को मिला, जिससे पूरे महकमे में हड़कंप मच गया.

    Nagpur Threat to blow up Union Minister Nitin Gadkari house police starts investigation
    Image Source: ANI

    Nitin Gadkari: रविवार सुबह नागपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई, जिसने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित आवास को बम से उड़ाने की धमकी भरा कॉल पुलिस कंट्रोल रूम को मिला, जिससे पूरे महकमे में हड़कंप मच गया.

    मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 8:46 बजे नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी दी. कॉल मिलते ही पुलिस विभाग हरकत में आया और संबंधित जानकारी तुरंत प्रतापनगर थाने को दी गई.

    तुरंत एक्टिव हुआ पुलिस महकमा

    धमकी के बाद नागपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. प्रतापनगर पुलिस स्टेशन ने IPC की संबंधित धाराओं के तहत केस रजिस्टर किया है. इसके साथ ही बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम को भी नितिन गडकरी के आवास पर तैनात कर दिया गया है, जहां सघन सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

    गडकरी नागपुर में ही मौजूद, सुरक्षा कड़ी

    इस घटना के वक्त केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी स्वयं नागपुर में मौजूद थे. प्रशासन ने उनकी सुरक्षा और इलाके की निगरानी को प्राथमिकता पर लिया है. उनके घर के आसपास पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती कर दी गई है, जबकि कॉल करने वाले की पहचान के लिए टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली जा रही है.

    पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

    यह कोई पहला मामला नहीं है जब नितिन गडकरी को धमकी मिली हो. इससे पहले भी उनके कार्यालय और निजी जीवन से जुड़े स्थानों पर सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा चुकी है. हर बार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रण में लिया है.

    यह भी पढ़ें- कुक दिलीप को लेकर ऐसा क्या हुआ, कि भड़क गई फराह खान, जानें सोशल मीडिया पर किसे लगाई फटकार