कुक दिलीप को लेकर ऐसा क्या हुआ, कि भड़क गई फराह खान, जानें सोशल मीडिया पर किसे लगाई फटकार

    Farah Khan And cook Dilip: बॉलीवुड की जानी-मानी फिल्ममेकर और एंटरटेनर फराह खान सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं—कभी अपने ह्यूमर से हंसाती हैं, तो कभी अपने कुक दिलीप के साथ किचन में धमाल मचाती हैं.

    cook Dilip that made Farah Khan angry know whom she reprimanded on social media
    Image Source: Screengrab

    Farah Khan And cook Dilip: बॉलीवुड की जानी-मानी फिल्ममेकर और एंटरटेनर फराह खान सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं—कभी अपने ह्यूमर से हंसाती हैं, तो कभी अपने कुक दिलीप के साथ किचन में धमाल मचाती हैं. लेकिन इस बार फराह को मज़ाक बिल्कुल नहीं भाया. वजह? उनके कुक दिलीप के नाम पर किसी ने एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर 50 हज़ार से ज़्यादा फॉलोअर्स बटोर लिए!

    रविवार सुबह फराह खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस फर्जी अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसने खुद को ब्लॉगर बताया था और फराह का नाम भी यूज़ किया था. फराह ने साफ लिखा, “यह फेक अकाउंट है और हम इसकी शिकायत कर रहे हैं.” इतना ही नहीं, उन्होंने उस अकाउंट को टैग करते हुए चेतावनी भी दी—"बेहतर होगा कि आप इसे हटा दें."

    फराह की इस पोस्ट के कुछ ही मिनटों बाद ही मामला पलट गया. अकाउंट ने तुरंत अपना नाम बदल लिया, प्रोफाइल फोटो हटा दी और सारी पोस्ट डिलीट कर दीं. अब उस प्रोफाइल का नाम A1 ब्लॉगर हो गया है और उसमें एक भी पोस्ट नहीं बची है.

    कौन हैं दिलीप?

    फराह खान के फैंस दिलीप को अच्छी तरह जानते हैं. वे न सिर्फ फराह के कुक हैं, बल्कि उनके कुकिंग और ट्रैवल व्लॉग्स में फराह के साथ बराबर की चमक बिखेरते हैं. चाहे सेलेब्स के घर जाकर मजेदार खाना बनाना हो या हंसी-मजाक से भरपूर बातचीत—फराह और दिलीप की ये जुगलबंदी यूट्यूब पर खूब पसंद की जाती है.

    फराह ने एक बार खुद खुलासा किया था कि दिलीप उन्हें 12-13 साल पहले अजय देवगन के बंगले के बाहर मिले थे. वहीं से ये सफर शुरू हुआ और आज दिलीप फराह के शो का अहम हिस्सा हैं.

    सोशल मीडिया यूज़र्स के लिए सबक

    इस घटना से एक बार फिर साफ हो जाता है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अकाउंट पर भरोसा करने से पहले उसकी वैरिफिकेशन ज़रूरी है. किसी का नाम और पहचान चुराकर पॉपुलैरिटी पाना अब आम हो गया है, लेकिन इसकी सज़ा भी मिलनी चाहिए.

    अगर आप भी दिलीप के फैन हैं, तो ध्यान रखें, उनका कोई आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल नहीं है (जब तक फराह खुद न बताएं). फेक अकाउंट्स को रिपोर्ट करना ज़िम्मेदार यूज़र होने का पहला कदम है.

    यह भी पढ़ें- दुनिया के सामने फिर बेनकाब हुआ पाकिस्तान, ऑपरेशन महादेव में मारे गए आतंकियों का PoK में निकला 'जनाजा-ए-गायब'