वो प्रेग्नेंट है, जमानत दे दीजिए... जब मुस्कान की वकील ने कोर्ट में लगाई गुहार, जानिए क्या मिला जवाब

    Saurabh Murder Case: मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड में मुख्य आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को फिलहाल राहत नहीं मिली है.

    Muskaan lawyer pleaded in court
    सौरभ हत्याकांड

    Saurabh Murder Case: मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड में मुख्य आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को फिलहाल राहत नहीं मिली है. अदालत ने दोनों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है, यह कहते हुए कि मामले की गंभीरता और अपराध की बर्बरता को देखते हुए याचिकाकर्ताओं को जमानत नहीं दी जा सकती.

    जज के सामने पेश हुईं दोनों तरफ की दलीलें

    सुनवाई के दौरान मुस्कान की वकील ने यह तर्क दिया कि उनकी मुवक्किल गर्भवती है, इसलिए उसे राहत दी जानी चाहिए. वहीं, अभियोजन पक्ष ने इस तर्क को खारिज करते हुए कहा कि आरोपी ने अपने पति की नृशंस हत्या की है, और केवल गर्भावस्था इस जघन्य अपराध को नजरअंदाज करने का आधार नहीं हो सकती.

    सरकारी वकील रेखा जैन ने कोर्ट में जोर देते हुए कहा कि घटना पूर्व नियोजित थी. उन्होंने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार—चाकू और शव छिपाने के लिए इस्तेमाल हुआ ड्रम—पुलिस को आरोपियों की निशानदेही पर मिले हैं. यहां तक कि मुस्कान के अपने माता-पिता ने भी उसके खिलाफ बयान दर्ज करवाए हैं.

    मामला हाईकोर्ट की ओर बढ़ा

    अपर जिला जज ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा कि इस मामले में जमानत का कोई उपयुक्त आधार नहीं बनता. ऐसे में याचिका खारिज कर दी गई. सूत्रों के मुताबिक, जमानत खारिज होने की खबर सुनकर मुस्कान और साहिल दोनों कोर्ट परिसर में ही रो पड़े. वहीं, मुस्कान की वकील अब हाईकोर्ट में अपील की तैयारी कर रही हैं.

    सरकारी वकील की भूमिका में हैं रेखा जैन

    गौरतलब है कि दोनों आरोपियों के परिवार ने मुकदमा लड़ने में रुचि नहीं दिखाई थी. ऐसे में न्यायिक प्रक्रिया के तहत उन्हें सरकारी वकील मुहैया कराए गए हैं. वरिष्ठ अधिवक्ता रेखा जैन को इस केस के लिए नियुक्त किया गया, जिन्होंने 24 अप्रैल को पहली बार जमानत याचिका दाखिल की थी. यह याचिका 27 अप्रैल को खारिज कर दी गई थी, जिसके बाद इसे सेशन कोर्ट में चुनौती दी गई, लेकिन वहां से भी राहत नहीं मिली.

    क्या है पूरा मामला?

    यह हृदयविदारक हत्याकांड 3 मार्च को मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित डंदिरा नगर में सामने आया था. पुलिस के मुताबिक, मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद दोनों ने मिलकर सौरभ के शव के टुकड़े किए और उन्हें एक नीले ड्रम में सीमेंट डालकर बंद कर दिया. यह अपराध जब सामने आया, तो पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी.

    ये भी पढ़ेंः दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अब सिर्फ चालान नहीं, गिफ्ट भी देगी; बाइक चलाने वालों के लिए नई योजना तैयार