26/11 से पहले मुंबई हमले की थी योजना, क्यों फेल हो गया था प्लान? हेडली की इंटेरोगेशन रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

अमेरिकी जांच एजेंसी ने जो पूछताछ रिपोर्ट (इंटरोगेशन रिपोर्ट) भारत की NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को सौंपी है, वह डेविड कोलमैन हेडली से की गई पूछताछ पर आधारित है.

Mumbai attack plan 26 11 Headley interrogation report
तहव्वुर राणा | Photo: ANI

अमेरिकी जांच एजेंसी ने जो पूछताछ रिपोर्ट (इंटरोगेशन रिपोर्ट) भारत की NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को सौंपी है, वह डेविड कोलमैन हेडली से की गई पूछताछ पर आधारित है. इसी रिपोर्ट के आधार पर अब NIA तहव्वुर राणा से सवाल-जवाब कर रही है. हेडली की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया गया है कि मुंबई हमला 26/11 से पहले ही होना था, लेकिन उस समय समुद्र में उठी तेज लहरों की वजह से इसे टालना पड़ा.

लहरों के शांत होने का इंतजार करना पड़ा

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और तहव्वुर राणा सब मिलकर हमले की योजना बना चुके थे, लेकिन सभी को अरब सागर की लहरों के शांत होने का इंतजार करना पड़ा. हेडली ने खुद राणा को बताया था कि मुंबई हमले की तारीख आगे बढ़ा दी गई है, क्योंकि समुद्र की स्थिति ठीक नहीं थी. ये बातचीत मई 2008 में शिकागो में हुई थी, जब हेडली अमेरिका में राणा से मिला था.

हेडली की मानें तो राणा को मुंबई हमले की पूरी जानकारी थी, जैसे ही बाकी साजिशकर्ताओं को थी – जिनमें जकीउर रहमान लखवी, हाफिज सईद और मक्की शामिल हैं. अमेरिकी जांच एजेंसियों ने भी इस बात की पुष्टि की है और अपनी रिपोर्ट NIA को सौंपी है.

राणा ने अमेरिका में पूछताछ के दौरान झूठ बोला 

मार्च 2008 में लश्कर ने हेडली को बताया था कि ताज होटल पर हमला किया जाएगा. इसके बाद अप्रैल 2008 के आख़िर में हेडली अमेरिका गया और मई में शिकागो में राणा से मिला, जहां उसने ये सारी बातें साझा कीं. हालांकि, राणा ने अमेरिका में पूछताछ के दौरान झूठ बोला था कि उसे 26/11 हमले की कोई जानकारी नहीं थी. अब NIA उसे उसी के बयानों और हेडली की रिपोर्ट के आधार पर घेरे में ले रही है.

हेडली ने राणा को बताया था कि उसने मुंबई में कौन-कौन सी जगहों की रेकी (जांच/निगरानी) की है और किन लोगों के साथ की. उसने ये भी बताया कि आतंकियों को ताज होटल के पास उतारने के आदेश दिए गए थे.

मुंबई हार्बर में नाव के जरिए रेकी और GPS डिवाइस का इस्तेमाल करने की बात भी हेडली ने राणा को बताई थी. इन पांच दिनों की बातचीत में हेडली ने राणा को यह भी बताया था कि उसे सिर्फ मुंबई ही नहीं, बल्कि भारत के कई और शहरों में भी रेकी करने के आदेश मिले हैं. अब NIA की कोशिश है कि राणा से 26/11 से जुड़ा हर राज उगला जाए और साफ किया जाए कि वह इस साजिश में कितना गहराई से शामिल था.

ये भी पढ़ेंः UP Weather : यूपी में आसमान से बरसेगी आफत या तपाएगी गर्मी? जानिए IMD ने क्या कहा