नहीं रहे मशहूर अभिनेता मुकुल देव, 54 की उम्र में ली आखिरी सांस

    Mukul Dev Passed Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक और चौंका देने वाली खबर आई है. मल्टीटैलेंटेड एक्टर मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं रहे. 54 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया है, जिससे फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.

    Mukul Dev Passed Away in a age of 54 years
    Image Source: Social Media

    Mukul Dev Passed Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक और चौंका देने वाली खबर आई है. मल्टीटैलेंटेड एक्टर मुकुल देव अब हमारे बीच नहीं रहे. 54 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया है, जिससे फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. 'सन ऑफ सरदार', 'मुझसे शादी करोगी' और 'आर.राजकुमार' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवा चुके मुकुल ने हर किरदार को जीवंत बना दिया. उनके जाने से इंडस्ट्री ने एक प्रतिभाशाली कलाकार और एक विनम्र इंसान को खो दिया.

    बहुभाषी फिल्मों का चमकता सितारा

    17 सितंबर 1970 को जन्मे मुकुल देव सिर्फ हिंदी फिल्मों तक सीमित नहीं रहे, बल्कि पंजाबी, बंगाली, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु सिनेमा में भी उन्होंने खास पहचान बनाई. एक्टिंग में उनकी versatility साफ नजर आती थी. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1996 में दूरदर्शन की टीवी फिल्म ‘मुजरिम’ से की थी, जबकि बॉलीवुड में उन्होंने 'दास्तान-ए-हत्या' से एंट्री ली. ‘कोहराम’ जैसी बड़ी फिल्मों में अमिताभ बच्चन और नाना पाटेकर के साथ स्क्रीन शेयर करना उनकी काबिलियत को साबित करता है.

    टीवी और रियलिटी शो में भी छोड़ी छाप

    मुकुल देव ने न सिर्फ फिल्मों में, बल्कि टेलीविजन की दुनिया में भी अपनी मौजूदगी का अहसास कराया. 'ममता', 'सिंदूर तेरे नाम का', और 'डॉली की डोली' जैसे शोज़ में उन्होंने शानदार अभिनय किया. रियलिटी शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' (सीजन 4) में उनकी बहादुरी और आत्मविश्वास देखते ही बनता था. साथ ही, वह कई टेलीविजन शोज़ के पॉपुलर होस्ट भी रहे.

    जब मुकुल और सुष्मिता ने किया एक साथ डेब्यू

    1996 में महेश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म 'दस्तक' से मुकुल देव और सुष्मिता सेन दोनों ने बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म में मुकुल ने एक पुलिस अफसर और सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स का किरदार निभाया था. भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट नहीं रही, लेकिन 'जादू भरी आंखों वाली सुनो' जैसे गानों ने मुकुल को दर्शकों की नजरों में ला दिया.

    करियर से ज़्यादा याद रहेगा उनका व्यक्तित्व

    भले ही मुकुल देव का करियर पूरी तरह से मेनस्ट्रीम लीड्स तक नहीं पहुंचा, लेकिन उन्होंने हर बार अपने किरदारों में गहराई और ईमानदारी दिखाई. इंडस्ट्री उन्हें एक बेहतरीन को-एक्टर और दिल से जुड़ा हुआ इंसान मानती रही. उनके अचानक चले जाने से जो खालीपन पैदा हुआ है, उसे भर पाना आसान नहीं होगा. लेकिन उनकी यादें, उनके किरदार और उनका अभिनय हमेशा सिनेमा प्रेमियों के दिलों में जिंदा रहेगा.

    यह भी पढ़ें: परेश रावल ने क्यों छोड़ी ‘हेरा फेरी 3', सामने आया कारण! लौटा दिया 11 लाख एडवांस