Hera Pheri 3: हिंदी सिनेमा की सबसे चहेती कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी 'हेरा फेरी' को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. फिल्म के सबसे आइकोनिक किरदार ‘बाबूराव गणपत राव आप्टे’ यानी परेश रावल अब ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे. यह सुनते ही सोशल मीडिया पर फैंस की निराशा साफ झलक रही है. आख़िर बाबूभाईया के बिना ‘हेरा फेरी’ भला कैसी?
लेकिन परेश रावल के इस फैसले के पीछे केवल भावनात्मक नहीं, कानूनी और वित्तीय कारण भी हैं. खबर है कि उन्होंने न सिर्फ फिल्म से दूरी बनाई है, बल्कि साइनिंग अमाउंट के तौर पर मिली 11 लाख रुपये की राशि भी मेकर्स को लौटा दी है, वो भी ब्याज के साथ!
साइनिंग अमाउंट लौटा कर जताई गंभीरता
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, परेश रावल ने साइनिंग अमाउंट के साथ-साथ उस पर 15% सालाना ब्याज और एक अतिरिक्त राशि भी दी है. इससे यह साफ जाहिर होता है कि वह अपने फैसले को लेकर पूरी तरह स्पष्ट और जिम्मेदार रहे हैं.
क्लॉज बना विवाद की जड़
सूत्रों की मानें तो परेश रावल की फीस 15 करोड़ रुपये तय हुई थी. लेकिन एक बेहद असामान्य शर्त यह थी कि उन्हें पूरी रकम फिल्म के रिलीज़ होने के एक महीने बाद ही मिलनी थी. जबकि फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू होने की उम्मीद है और रिलीज़ 2026 के अंत या 2027 तक खिंच सकती है. इतना लंबा इंतज़ार परेश रावल को मंज़ूर नहीं था, और शायद यही वजह रही कि उन्होंने खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया.
केप ऑफ गुड फिल्म्स ने उठाया कानूनी कदम
परेश रावल के अचानक हटने से निर्माता अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स नाखुश नजर आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने उन पर करीब 25 करोड़ रुपये का कानूनी दावा ठोका है. यह विवाद अब कानूनी गलियारों तक जा पहुंचा है.
बाबूभाई बिना ‘हेरा फेरी’? फैंस का दिल टूटा
2000 में आई 'हेरा फेरी' और 2006 की 'फिर हेरा फेरी' में परेश रावल का बाबूराव वाला किरदार आज भी पॉप कल्चर में ज़िंदा है. उनकी कॉमिक टाइमिंग, हाव-भाव और संवाद “उठ जा बेटा, नहीं तो गधा आ जाएगा” जैसे डायलॉग आज भी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. ऐसे में, तीसरी किस्त में बाबूभाई के न होने की खबर ने न सिर्फ फिल्म को बल्कि दर्शकों के दिल को भी अधूरा कर दिया है.
फिलहाल सिर्फ प्रोमो की शूटिंग पूरी
जानकारी के मुताबिक, ‘हेरा फेरी 3’ का अभी केवल प्रोमो शूट हुआ है, और वो भी ‘भूत बंगला’ फिल्म के सेट पर. मुख्य शूटिंग की शुरुआत अभी बाकी है, इसलिए मेकर्स को अब नए ‘बाबूराव’ के लिए एक उपयुक्त विकल्प खोजना होगा—जो आसान नहीं होगा.
क्या हेरा फेरी 3 अब वही मजा दे पाएगी?
यह बड़ा सवाल अब सभी फैंस के दिलों में है. क्या परेश रावल की जगह कोई और ले पाएगा? या फिर ‘हेरा फेरी 3’ एक शानदार फ्रेंचाइज़ी का कमज़ोर पड़ाव बनकर रह जाएगी? जो भी हो, एक बात तो तय है. बाबूराव जैसा कोई नहीं!
यह भी पढ़ें: परेश रावल ने छोड़ी ‘हेरा फेरी 3’, अक्षय कुमार हुए काफी परेशान; निकल आया था रोना