Breaking News: दुनिया के 100 परोपकारियों में Mukesh Ambani और Nita Ambani शामिल

    Mukesh Ambani included in the worlds 100 philanthropists

    नई दिल्ली: मानवता और समाज सेवा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों की पहचान के लिए टाइम मैगजीन ने पहली बार ‘ग्लोबल 100 फिलांथ्रॉपिस्ट्स’ यानी दुनिया के 100 सबसे बड़े परोपकारियों की सूची जारी की है. यह सूची उन व्यक्तियों और परिवारों को मान्यता देती है जिन्होंने समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और गरीबी उन्मूलन जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है.