Bhopal News: भोपाल से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. निशातपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली हसीना बी ने न सिर्फ प्रेम और शादी का दिखावा किया, बल्कि बुजुर्गों को अपना शिकार बनाकर उनकी जमा पूंजी, पेंशन और प्रॉपर्टी तक हड़प ली. पुलिस जांच में अब तक पांच कथित पतियों का खुलासा हो चुका है, जिनसे हसीना ने अलग-अलग नाम और पहचान बताकर निकाह किया था.
एक ही स्क्रिप्ट, कई शिकार
18 सालों से एक्टिव इस महिला का तरीका बिल्कुल फिल्मी लेकिन बेहद खतरनाक था. पहले सोशल संपर्क, फिर हमदर्दी दिखाकर नजदीकियां बढ़ाना और अंत में शादी या निकाह का वादा करके पूरी संपत्ति पर कब्जा करना. इसके बाद महिला अपना नाम, ठिकाना और पहचान बदलकर अगला शिकार ढूंढ लेती थी. पुलिस का मानना है कि इसके जाल में और भी लोग फंसे हो सकते हैं.
रफीक मियां से निकाह, 25 लाख की ठगी
ताजा मामले में 74 वर्षीय रफीक मियां से महिला ने खुद को कुंवारी बताकर निकाह किया. शादी के बाद मात्र तीन महीने के भीतर महिला ने उनकी लगभग 25 लाख की संपत्ति, नकद पेंशन और यहां तक कि घर भी हड़प लिया. पीड़ित बुजुर्ग का सपना था कि जीवन के अंतिम पड़ाव में कोई उनका सहारा बने, लेकिन हसीना बी ने उनका भरोसा ही तोड़ डाला.
जिसके साथ शुरू किया गैंग, उसी को ठगा
एक और चौंकाने वाला खुलासा ये हुआ कि महिला ने जिन लोगों के साथ मिलकर ठगी की योजना बनाई थी, बाद में उन्हीं को भी धोखा दे दिया. फरहान नामक युवक, जिसने शुरुआत में हसीना का साथ दिया, वह खुद भी उसका शिकार बन गया. पुलिस के अनुसार, अन्य पीड़ितों में सागेर खान और सनवर खान भी शामिल हैं.
पुलिस करेगी संपत्तियों की सीलिंग
हसीना बी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीन पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए हैं. जानकारी मिली है कि महिला ने ठगी के पैसों से कई जमीनें खरीदी हैं. अब पुलिस इन संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी में है. आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: हजार KM दूर से लड़की ने खोले सोनम के राज़, राजा के भाई को बताईं चौंकाने वाली बातें, हनीमून मर्डर केस में नया खुलासा