हजार KM दूर से लड़की ने खोले सोनम के राज़, राजा के भाई को बताईं चौंकाने वाली बातें, हनीमून मर्डर केस में नया खुलासा

    उत्तर प्रदेश के सैदपुर की रहने वाली उजाला यादव ने बताया कि उसने वाराणसी से गाजीपुर तक सोनम के साथ बस में यात्रा की. वह सोनम के ठीक बगल में बैठी थी, लेकिन सोनम ने अपना चेहरा पूरी तरह से ढका हुआ था. उजाला ने यह जानकारी राजा रघुवंशी के छोटे भाई सचिन को फोन पर दी.

    Raja Raghuvanshi Murder Case witness account wife Sonam
    Image Source: Social Media

    Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर में सामने आए राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच लगातार आगे बढ़ रही है और हर दिन इस मामले से जुड़ी नई जानकारी सार्वजनिक हो रही है. हत्या के बाद आरोपी सोनम रघुवंशी की उत्तर भारत में हुई यात्रा ने पुलिस की जांच को और पेचीदा बना दिया है. इस बीच, एक लड़की उजाला यादव ने सोनम के साथ बस यात्रा करने का दावा किया है, जिससे इस केस के कई राज खुलने की उम्मीद बढ़ गई है.

    सोनम के साथ उजाला की बस यात्रा

    उत्तर प्रदेश के सैदपुर की रहने वाली उजाला यादव ने बताया कि उसने वाराणसी से गाजीपुर तक सोनम के साथ बस में यात्रा की. वह सोनम के ठीक बगल में बैठी थी, लेकिन सोनम ने अपना चेहरा पूरी तरह से ढका हुआ था. उजाला ने यह जानकारी राजा रघुवंशी के छोटे भाई सचिन को फोन पर दी, जिससे पता चलता है कि सोनम हत्या के बाद गुप्त जगहों पर छुपने के लिए उत्तर भारत की ओर जा रही थी.

    इंस्टाग्राम रील देख भड़की सोनम

    यात्रा के दौरान, सोनम ने अपने मोबाइल पर राजा से जुड़ी एक इंस्टाग्राम रील देखी, जिसे देखकर वह भड़क गई. उजाला ने बताया कि सोनम ने नंदगंज में बस से उतरना चुना, जबकि वह गाजीपुर तक ही जाना चाहती थी. इस दौरान उजाला खुद दहशत में थी और स्थिति काफी तनावपूर्ण थी.

    सोनम की यात्रा के पुख्ता सबूत?

    पुलिस जांच में टैक्सी चालक का भी बयान आया है, जिसने बताया कि उसने सोनम को सीधे गाजीपुर पहुंचाया था. यह बयान उजाला की बस यात्रा की कहानी से मेल नहीं खाता, जिससे यह सवाल खड़ा होता है कि सोनम ने अपनी यात्रा में कौन-कौन से रास्ते अपनाए और आखिरकार वह कहां-कहां गई.

    11 मई को हुई थी शादी, हत्या से पहले की कहानी

    सोनम और राजा की शादी इसी साल 11 मई को हुई थी. शादी के बाद दोनों मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून मनाने गए थे. लेकिन हनीमून की खुशियों के बीच ही राजा की हत्या कर दी गई और उसकी लाश खाई में फेंक दी गई. अब इस मामले की हर एक नई जानकारी पुलिस के लिए अहम सबूत साबित हो सकती है.

    ये भी पढ़ें: राजा की हत्या में तंत्र-मंत्र का एंगल, सोनम ने अपने पिता को बचाने के लिए दी पति की नरबलि? भाई का चौंकाने वाला आरोप