सरेंडर नहीं किया तो मारे जाओगे.. CM मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के नक्सलियों को दी वार्निंग

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नक्सलियों को साफ शब्दों में चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि "या तो आत्मसमर्पण करो, या मारे जाओ." बालाघाट के लांजी से उन्होंने नक्सलियों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की धरती पर अब हिंसा नहीं चलेगी. सीएम ने हार्डकोर सात नक्सलीयों को मार गिराने वाले को पुलिसकर्मियों को समय से पहले पदोन्नति कर उन्हें पदक देकर सम्मानित किया. 

    MP CM Mohan Yadav warns Naxalites madhya pradesh news
    Image Source: Social Media

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नक्सलियों को साफ शब्दों में चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि "या तो आत्मसमर्पण करो, या मारे जाओ." बालाघाट के लांजी से उन्होंने नक्सलियों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की धरती पर अब हिंसा नहीं चलेगी. सीएम ने हार्डकोर सात नक्सलीयों को मार गिराने वाले को पुलिसकर्मियों को समय से पहले पदोन्नति कर उन्हें पदक देकर सम्मानित किया. 

    64 जवानों को मिली पदोन्नति

    इस कार्यक्रम में उन्होंने 64 पुलिस जवानों को समय से पहले प्रमोशन देकर उनका मनोबल और ऊंचा किया. लांजी में आयोजित इस सम्मान समारोह में प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, सांसद भारती पारधी, विधायक राजकुमार कर्राहे, मधु भगत, और कई प्रशासनिक अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

    2026 तक प्रदेश से होगा नक्सलियों का खात्मा

    सीएम मोहन यादव ने स्पष्ट कर दिया कि सरकार ने 2026 तक मध्य प्रदेश को नक्सल मुक्त करने का संकल्प लिया है. उन्होंने नक्सलियों को सीधा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि, "भोले-भाले लोगों को बहकाकर खून बहाना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अब डर नहीं, दम दिखाया जाएगा." सीएम मोहन यादव ने कहा कि बालाघाट और मंडला जैसे इलाकों में जो पहले आतंक के गढ़ माने जाते थे, अब वहां विकास की बयार बह रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बालाघाट में 169 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. यह क्रम आगे भी जारी रहेगा. 

    धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों पर भी ध्यान

    इसके साथ ही सीएम ने उज्जैन में आगामी सिंहस्थ कुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा की और इसे “विश्व स्तर का आयोजन” बताते हुए इसके लिए बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सिंहस्थ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान और पर्यटन की रीढ़ है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि, "हमारा लक्ष्य है कि सिंहस्थ कुंभ न केवल एक धार्मिक आयोजन हो, बल्कि यह प्रदेश की गौरवगाथा और वैश्विक आकर्षण बने."

    ये भी पढ़ें: 'घर में बोला कि सेलेक्शन हो गया..', BSF की वर्दी पहनकर हेडक्वार्टर के पास घूम रहा था युवक, पुलिस ने पकड़ा