'घर में बोला कि सेलेक्शन हो गया..', BSF की वर्दी पहनकर हेडक्वार्टर के पास घूम रहा था युवक, पुलिस ने पकड़ा

    Gwalior news: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसी सख्ती के बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के मकोड़ा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक बीएसएफ की वर्दी पहनकर संदिग्ध हालात में घूमता मिला. जब पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की तो वह कोई पहचान पत्र नहीं दिखा पाया.

    gwalior police caught suspect near bsf camp in bsf uniform
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    Gwalior news: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसी सख्ती के बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के मकोड़ा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक बीएसएफ की वर्दी पहनकर संदिग्ध हालात में घूमता मिला. जब पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ की तो वह कोई पहचान पत्र नहीं दिखा पाया. गहन जांच में यह बात सामने आई कि युवक बीएसएफ का जवान नहीं, बल्कि एक फर्जीवाड़ा कर रहा था.

    घर में झूठ बोलकर किया फर्जीवाड़ा

    पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक का नाम राहुल जाटव है और वह मुरैना जिले के खीरदपुर गांव का निवासी है. राहुल ने पूछताछ में बताया कि उसने बीएसएफ की भर्ती परीक्षा दी थी लेकिन चयन नहीं हो सका. इसके बावजूद उसने अपने परिवार को यह झूठ बता दिया कि उसका सिलेक्शन हो गया है. परिवार को भरोसे में लेने के लिए वह वर्दी पहनकर गांव लौटता और खुद को जवान बताता.

    पहचान पत्र मांगने पर घबरा गया शख्स

    मकोड़ा गांव में ही रहकर राहुल अक्सर बीएसएफ की हवलदार रैंक की वर्दी पहनता था. जब बिलोआ पुलिस ने उसे रोका और आईडी कार्ड मांगा, तो वह घबरा गया और कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया. पुलिस ने जब उसके बैग की तलाशी ली, तो उसमें दो जोड़ी कपड़े और एक बैग मिला जिस पर "राहुल सिंह यूनिट HTC" लिखा था.

    पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ 

    पुलिस को फिलहाल आरोपी के पास से कोई हथियार या संदिग्ध उपकरण नहीं मिला है, लेकिन मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि टेकनपुर बीएसएफ हेडक्वार्टर के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे युवक को तुरंत पकड़ा गया और जांच की जा रही है कि वह वर्दी कहां से लाया और उसका मकसद क्या था.

    ये भी पढ़ें: महिला से किया रेप, अरेस्ट करने पहुंची पुलिस तो टावर पर चढ़ गया शख्स, आधे घंटे तक चला हाई-वोल्टेज ड्रामा