MP BJP President Election: मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जल्द ही नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है. आगामी 2 जुलाई को भाजपा अपने नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा करेगी. इसके लिए पार्टी ने आधिकारिक तौर पर चुनावी कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसके तहत नामांकन प्रक्रिया 1 जुलाई को शुरू होगी.
निर्वाचन अधिकारी ने जारी की अधिसूचना
प्रदेश अध्यक्ष चुनाव की ज़िम्मेदारी पूर्व सांसद विवेक सेजवलकर को सौंपी गई है. उन्होंने सोमवार को पार्टी की ओर से चुनावी अधिसूचना जारी कर दी. बताया गया है कि चुनावी प्रक्रिया भाजपा के प्रदेश कार्यालय में ही पूरी की जाएगी. यदि एक ही नामांकन आता है, तो उम्मीदवार को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया जाएगा.
नामांकन, जांच और वोटिंग का कार्यक्रम
चुनावी कार्यक्रम के अनुसार, 1 जुलाई को शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक नामांकन जमा किए जा सकेंगे. 7:30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. रात 8 बजे तक नाम वापसी की अंतिम समयसीमा होगी. 8:30 बजे तक अंतिम प्रत्याशियों की सूची जारी होगी. यदि एक से अधिक नामांकन आते हैं, तो 2 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच मतदान कराया जाएगा. इसके बाद 2 बजे प्रदेश अध्यक्ष के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.
धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में होंगे नामांकन
प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एक जुलाई को शाम 4 बजे भोपाल पहुंचेंगे. वे पूरी चुनाव प्रक्रिया की निगरानी करेंगे. वहीं, पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता, मंत्री और सांसद भी इस दौरान भोपाल में मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र कुमार, डीडी उईके, सावित्री ठाकुर जैसे बड़े नेता नामांकन और चुनाव प्रक्रिया में भाग लेंगे.
राजनीतिक समीकरणों पर सबकी नजर
अब सवाल ये है कि प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कितने नामांकन सामने आते हैं. यदि कोई वरिष्ठ और सर्वसम्मत उम्मीदवार सामने आता है तो अध्यक्ष का नाम 1 जुलाई की रात तक ही स्पष्ट हो सकता है. लेकिन यदि एक से अधिक नेता दावेदारी पेश करते हैं, तो मुकाबला दिलचस्प हो सकता है.
ये भी पढ़ें: MP का ये शहर स्मार्ट टेक्नोलॉजी से होगा लैस, QR कोड से मिलेगी घर की पूरी कुंडली