Jhansi News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीती रात मौसम ने विकराल रूप धारण कर लिया. तेज़ आंधी, गरजती बिजली और मूसलाधार बारिश ने मानो कहर बरपा दिया. रातभर चली इस तबाही ने जहां इंसानी ज़िंदगियों को लील लिया, वहीं बेज़ुबान पक्षियों की भी बड़ी संख्या में मौत हो गई.
झांसी में 100 से ज्यादा तोतों की मौत
झांसी जिले के गुरसराय थाना क्षेत्र स्थित बामौर रेंज के गांव सिंगार में सुबह का नज़ारा किसी त्रासदी से कम नहीं था. तेज़ तूफान के चलते सैकड़ों की संख्या में तोते और मैना पक्षी या तो मारे गए या बुरी तरह घायल हो गए. गांववालों के मुताबिक, 100 से ज्यादा तोतों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा पक्षी घायल हालत में पाए गए. इस दृश्य ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत तोतों को उठाकर जमीन में दफनाने का काम शुरू किया.
झांसी में तेज़ तूफान के कारण 100 से अधिक तोतों की मौत हो गई. सुबह इतनी बड़ी संख्या में मरे हुए तोतों को देख इलाके में हड़कंप मच गई. pic.twitter.com/S1Vasw0y8g
— Priya singh (@priyarajputlive) May 22, 2025
सरकार की सक्रियता और निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने, जनहानि व पशुहानि पर मुआवजा देने और घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने को कहा है. इसके साथ ही, फसल क्षति का आकलन कर रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपने तथा जल निकासी की व्यवस्था को प्राथमिकता देने के आदेश भी जारी किए गए हैं.
12 जिलों में तबाही, 19 लोगों की मौत
21 मई की रात उत्तर भारत के कई हिस्सों में आए इस भीषण तूफान ने उत्तर प्रदेश के 12 जिलों को अपनी चपेट में ले लिया. मेरठ, अमरोहा, संभल, हापुड़ सहित कई जिलों में पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की घटनाएं सामने आईं. इस कुदरती कहर के कारण 19 लोगों की जान चली गई.
ये भी पढ़ें: टीनशेड से महिला की गर्दन कटी, डॉक्टर-पुलिसवालों की भी गई जान... UP में आफत बनकर बरसी 'मौत की बारिश'