Viral Video: बंदर ने शख्स से छीनी 500 रुपये की गड्डी, फिर पेड़ पर चढ़कर की पैसों की बारिश

    यह अनोखी घटना कोडईकनाल की मशहूर गुना गुफाओं के पास की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर पेड़ पर मजे से बैठा हुआ है और उसके हाथ में 500-500 रुपये के नोटों का एक बंडल है. यह बंडल किसी कर्नाटक से आए पर्यटक का था, जिसे बंदर ने अचानक झपट लिया.

    Monkey looted 500 rupee notes Viral Video
    Image Source: Social Media

    Monkey Viral Video: आपने वृंदावन के बंदरों की शरारतों के किस्से जरूर सुने होंगे. कैसे वे चश्मे, मोबाइल या प्रसाद छीन लेते हैं और बदले में फ्रूटी या केला मांगते हैं. लेकिन अब साउथ इंडिया के टूरिस्ट स्पॉट्स भी बंदरों की इसी‘गैंग का शिकार होने लगे हैं. तमिलनाडु के प्रसिद्ध हिल स्टेशन कोडईकनाल से एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे, और शायद अपनी जेब भी कस लें.

    500 के नोटों की 'बंदर लीला'

    यह अनोखी घटना कोडईकनाल की मशहूर गुना गुफाओं के पास की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर पेड़ पर मजे से बैठा हुआ है और उसके हाथ में 500-500 रुपये के नोटों का एक बंडल है. यह बंडल किसी कर्नाटक से आए पर्यटक का था, जिसे बंदर ने अचानक झपट लिया. शरारती बंदर ने रबर से बंधे नोटों के बंडल को एक-एक कर खोलना शुरू किया और फिर नोटों की बारिश कर दी. वह हर नोट को इत्मीनान से निकालता, उसे हवा में उड़ाता और फिर अगले की तैयारी में लग जाता. कुछ ही मिनटों में हजारों रुपये पेड़ से गिरते दिखाई दिए.

    कैमरे की कैद हुई घटना

    वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बंदर कैसे बड़ी चालाकी से एक-एक नोट गिरा रहा है. वीडियो की शुरुआत में वह बड़े आराम से बैठा है, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद वह पीछे मुड़कर देखता है. शायद उसे अंदाजा हो जाता है कि उसकी चोरी कैमरे में कैद हो रही है. यह वीडियो ट्विटर पर @shakaalbaba नाम के यूज़र ने शेयर किया और मजाकिया कैप्शन दिया. "पैसे लूटने के बाद नोट उड़ाते हुए बंदर." वीडियो के वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं—किसी ने बंदर को "साउथ का मंकी डॉन" बताया, तो किसी ने लिखा, "ये तो बंदरों की इन्फ्लेशन है."

    यह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले साल व्लॉगर डेनियल जैनराज ने भी गुना गुफा क्षेत्र में बंदरों के हमलों का वीडियो शेयर किया था, जिसमें टूरिस्टों पर झपटते और उनका सामान छीनते बंदर दिखाई दिए थे.

    ये भी पढ़ें: 'इतनी गोलियां मारूंगी कि..', हरदोई में महिला की दबंगई, पेट्रोल पंप पर कर्मचारी के सीने पर तानी रिवॉल्वर, वीडियो वायरल