'इतनी गोलियां मारूंगी कि..', हरदोई में महिला की दबंगई, पेट्रोल पंप पर कर्मचारी के सीने पर तानी रिवॉल्वर, वीडियो वायरल

    उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती ने फिल्मी स्टाइल में पेट्रोल पंप कर्मचारी पर लाइसेंसी रिवॉल्वर तान दी. वजह सिर्फ इतनी थी कि कर्मचारी ने सुरक्षा कारणों से उसे गाड़ी से उतरने के लिए कहा. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

    Hardoi Woman threatens with gun Petrol pump employee Viral video
    Image Source: Social Media

    Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती ने फिल्मी स्टाइल में पेट्रोल पंप कर्मचारी पर लाइसेंसी रिवॉल्वर तान दी. वजह सिर्फ इतनी थी कि कर्मचारी ने सुरक्षा कारणों से उसे गाड़ी से उतरने के लिए कहा. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अब पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

    क्या है पूरा मामला?

    घटना हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप की है. जानकारी के अनुसार, शाहाबाद के मोहल्ला गिगियानी निवासी एहसान खान अपने परिवार के साथ कार में सीएनजी भरवाने पहुंचे थे. जब पेट्रोल पंप कर्मी रजनीश ने सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कार में बैठे लोगों से नीचे उतरने का आग्रह किया, तो विवाद शुरू हो गया.

    परिवार के लोग इस आग्रह से नाराज हो गए और बहस करने लगे. तभी एहसान खान की पुत्री अरीबा अचानक अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल कर पेट्रोल पंप कर्मी के सीने पर तान दी. उसने धमकी दी कि इतनी गोलियां मारूंगी कि घरवाले पहचान नहीं पाएंगे.

    कर्मियों में दहशत, वीडियो वायरल

    इस अप्रत्याशित घटना से पेट्रोल पंप पर मौजूद सभी कर्मचारी घबरा गए. हालांकि, मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने स्थिति को संभालते हुए युवती को पीछे किया और मामला बिगड़ने से रोका. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और एफआईआर दर्ज की गई.

    पुलिस ने की कार्रवाई

    हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि पीड़ित कर्मी रजनीश की शिकायत और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी अरीबा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है.

    ये भी पढ़ें: लड़की को बचाने के लिए करवाया झाड़-फूंक वाला इलाज, तंत्र-मंत्र से नहीं बच पाई जान, तांत्रिक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या