Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती ने फिल्मी स्टाइल में पेट्रोल पंप कर्मचारी पर लाइसेंसी रिवॉल्वर तान दी. वजह सिर्फ इतनी थी कि कर्मचारी ने सुरक्षा कारणों से उसे गाड़ी से उतरने के लिए कहा. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अब पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
घटना हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप की है. जानकारी के अनुसार, शाहाबाद के मोहल्ला गिगियानी निवासी एहसान खान अपने परिवार के साथ कार में सीएनजी भरवाने पहुंचे थे. जब पेट्रोल पंप कर्मी रजनीश ने सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत कार में बैठे लोगों से नीचे उतरने का आग्रह किया, तो विवाद शुरू हो गया.
परिवार के लोग इस आग्रह से नाराज हो गए और बहस करने लगे. तभी एहसान खान की पुत्री अरीबा अचानक अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल कर पेट्रोल पंप कर्मी के सीने पर तान दी. उसने धमकी दी कि इतनी गोलियां मारूंगी कि घरवाले पहचान नहीं पाएंगे.
कर्मियों में दहशत, वीडियो वायरल
इस अप्रत्याशित घटना से पेट्रोल पंप पर मौजूद सभी कर्मचारी घबरा गए. हालांकि, मौके पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने स्थिति को संभालते हुए युवती को पीछे किया और मामला बिगड़ने से रोका. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और एफआईआर दर्ज की गई.
"इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले भी पहचानने से इनकार कर देंगे"
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 16, 2025
UP के जिला हरदोई में एक कार में CNG भरनी थी। सेल्समैन से कार सवारों को नीचे उतरने को कहा। इस पर विवाद हुआ। महिला ने सेल्समैन के सीने पर रिवॉल्वर तान दी।
महिला अरीबा खां, हुस्नबानो, एहसान खां पर FIR दर्ज, रिवॉल्वर जब्त। pic.twitter.com/KuLAjg48CM
पुलिस ने की कार्रवाई
हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि पीड़ित कर्मी रजनीश की शिकायत और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी अरीबा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है.