भारतीय सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक, नितेश तिवारी की ‘रामायण’ लगातार चर्चा में बनी हुई है. यह फिल्म अपने भव्य निर्माण और दमदार कास्टिंग के लिए सुर्खियों में है. एक ओर जहां रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आने वाले हैं, वहीं अब फिल्म में एक और प्रमुख पात्र की एंट्री ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है भगवान शिव.
मोहित रैना बनेंगे भगवान शिव
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, मशहूर टीवी अभिनेता मोहित रैना को फिल्म में भगवान शिव की भूमिका के लिए चुना गया है. मोहित को टीवी सीरियल ‘देवों के देव... महादेव’ में शिव के किरदार से जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी. उनकी दमदार अभिनय शैली और आध्यात्मिक आभा ने दर्शकों के मन में एक स्थायी छवि बना दी थी. ऐसे में अब एक बार फिर मोहित को बड़े पर्दे पर शिव के रूप में देखना दर्शकों के लिए किसी सौगात से कम नहीं होगा.
रणबीर, साई पल्लवी और बाकी कलाकारों की दमदार टीम
इस फिल्म की स्टारकास्ट बेहद प्रभावशाली है. रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में दिखेंगे, वहीं साई पल्लवी माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी. रामायण में अरुण गोविल, जो पहले से ही रामायण से जुड़े हैं, अब राजा दशरथ का किरदार निभाएंगे. सनी देओल फिल्म में हनुमान के रूप में दिखेंगे, और साउथ सुपरस्टार यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे.
इसके अलावा, लारा दत्ता और अन्य कई प्रतिष्ठित कलाकार भी फिल्म के अहम किरदारों में नजर आने की संभावना है. पूरी टीम को देखकर साफ है कि मेकर्स इस फिल्म को सिर्फ एक पौराणिक कथा नहीं, बल्कि एक महान सांस्कृतिक अनुभव के रूप में प्रस्तुत करने की तैयारी में हैं.
दर्शकों की उम्मीदें और संभावनाएं
रामायण जैसी गूढ़ और दिव्य कथा को भव्य अंदाज में प्रस्तुत करना आसान नहीं, लेकिन नितेश तिवारी जैसे निर्देशकों की दृष्टि और इस मजबूत कास्टिंग के साथ यह फिल्म निश्चित रूप से भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ सकती है. मोहित रैना की वापसी भगवान शिव के रूप में, रणबीर कपूर की पहली पौराणिक भूमिका, और साउथ-नॉर्थ स्टार्स का यह संगम सब मिलकर इस फिल्म को एक महान पैन-इंडिया महायात्रा में तब्दील कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 'मेरा रेप नहीं हुआ', बयान से मुकर गई महिला; डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली हाई कोर्ट से मिली जमानत