Putin India Visit: भारत और रूस के रिश्ते एक बार फिर नए मोड़ पर पहुंचने वाले हैं. दिसंबर की शुरुआत में होने वाली यह हाई-प्रोफाइल मुलाकात सिर्फ औपचारिक कूटनीति नहीं, बल्कि आने वाले वर्षों के रणनीतिक समीकरणों की दिशा तय करने वाली घटना मानी जा रही है. मॉस्को से मिलने वाले संकेत साफ बताते हैं कि पुतिन का यह दौरा कई क्षेत्रों में भारत और रूस की साझेदारी को नई ऊर्जा देगा.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 और 5 दिसंबर को भारत में होंगे. पहले दिन उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अनौपचारिक बातचीत होगी, जबकि 5 दिसंबर को दोनों नेताओं के बीच औपचारिक शिखर वार्ता निर्धारित है.इस विजिट में 10 सरकारी और 15 से अधिक कारोबारी समझौते, यानी कुल 25 बड़े समझौते साइन किए जाने की तैयारी है. पुतिन 23वें इंडिया-रशिया एनुअल समिट में भी भाग लेंगे.