PM मोदी जवानों के बीच पहुंचे, बोले- हर आतंकी हमले का जवाब अपनी शर्तों पर देंगे, पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं...

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया.

    Modi on terrorist attack Pakistan
    PM मोदी | Photo: ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. करीब आधे घंटे तक चले संबोधन में उन्होंने न सिर्फ सेना के शौर्य की सराहना की, बल्कि पाकिस्तान को भी सख्त लहजे में चेतावनी दी कि आतंक के हर कदम का जवाब अब भारत अपने अंदाज़ में देगा — वह भी बिना किसी चेतावनी के.

    प्रधानमंत्री ने साफ शब्दों में कहा, "निर्दोषों का खून बहाने वालों का एक ही अंजाम होगा — विनाश और महाविनाश." उन्होंने दावा किया कि जिन आतंकियों को पाकिस्तान की सेना का सहारा था, उन्हें भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने करारा जवाब दिया है.

    पाकिस्तान को सख्त संदेश: "घर में घुसकर मारेंगे"

    प्रधानमंत्री ने यह भी दोहराया कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा — यह नया भारत है, जो शांति चाहता जरूर है, लेकिन अगर उस पर हमला हुआ, तो वह चुप नहीं बैठेगा. "हम घर में घुसकर मारेंगे, और दुश्मन को सोचने का भी मौका नहीं देंगे." उन्होंने कहा कि भारत के पास अब ऐसी तकनीक और रणनीतिक बढ़त है, जिससे पाकिस्तान जैसे दुश्मनों को कई रातों तक नींद नहीं आएगी.

    ऑपरेशन सिंदूर: भारत की सैन्य नीति का नया अध्याय

    पीएम मोदी ने हाल ही में चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए इसे सामान्य सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की नई सैन्य सोच का प्रतीक बताया. उन्होंने इसे "नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी" करार दिया. इस अभियान के दौरान 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया और 100 से अधिक आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया.

    एयर डिफेंस और आधुनिक तकनीक पर जोर

    मोदी ने भारतीय वायुसेना की क्षमताओं की जमकर तारीफ की और कहा कि अब हमारी ताकत सिर्फ हथियारों में नहीं, बल्कि डेटा, ड्रोन और डिजिटलीकरण में भी है. उन्होंने 'आकाश' जैसे स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम और रूस से मिले अत्याधुनिक S-400 डिफेंस प्लेटफॉर्म की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, "हमारा एयर डिफेंस कवच इतना मजबूत है कि पाकिस्तान के ड्रोन, यूएवी और मिसाइलें हमारे सामने ढेर हो गए."

    भारत की नई सैन्य नीति के तीन स्पष्ट सिद्धांत

    पीएम मोदी ने भारत की सुरक्षा नीति को लेकर तीन अहम बिंदुओं को रेखांकित किया:

    • भारत पर हमला हुआ तो जवाब जरूर मिलेगा — अपने समय, अपनी शर्तों और अपने अंदाज में.
    • न्यूक्लियर धमकी की राजनीति अब नहीं चलेगी — भारत किसी ब्लैकमेलिंग में नहीं आएगा.
    • आतंक को पालने वालों और आतंक को अंजाम देने वालों में कोई फर्क नहीं किया जाएगा.

    आध्यात्मिक संदर्भ और ऐतिहासिक उदाहरण

    प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में गुरु गोविंद सिंह जी का उदाहरण देते हुए कहा, "जब हमारी बेटियों का सिंदूर छीना गया, तो हमने आतंक के फन को उसी के घर में कुचला." उन्होंने गुरु जी की पंक्तियों को दोहराया:

    • सवा लाख से एक लड़ाऊं,
    • चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं,
    • तब गोविंद सिंह नाम कहाऊं.

    ये भी पढ़ेंः ट्रंप के झूठ का पर्दाफाश, भारत-पाकिस्तान तनाव पर अमेरिका ने अब क्या कह दिया? MEA ने दिखा दिया आईना