साहिल को बेटी का चेहरा दिखाने की मुस्कान ने रखी डिमांड, क्या हो पाएगी पूरी?

    मेरठ का नीला ड्रम कांड एक ऐसा अपराध है, जिसने इंसानी रिश्तों पर गहरी चोट छोड़ी थी. भरोसा, प्यार और वफादारी—सब कुछ इस केस ने सवालों के घेरे में ला दिया. कोई अपने ही पति के साथ इतनी क्रूरता कैसे कर सकता है? और कैसे एक प्रेम कहानी इंसान को अपराध की खाई में धकेल सकती है?

    Meerut Muskan case wants to show child face to sahil demands
    Image Source: Social Media

    मेरठ का नीला ड्रम कांड एक ऐसा अपराध है, जिसने इंसानी रिश्तों पर गहरी चोट छोड़ी थी. भरोसा, प्यार और वफादारी—सब कुछ इस केस ने सवालों के घेरे में ला दिया. कोई अपने ही पति के साथ इतनी क्रूरता कैसे कर सकता है? और कैसे एक प्रेम कहानी इंसान को अपराध की खाई में धकेल सकती है?

    अपने पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान ने हाल ही में एक बच्ची को जन्म दिया है. गर्भावस्था के दौरान ही गिरफ्तार हुई मुस्कान ने 24 नवंबर को मेडिकल कॉलेज में बेटी राधा को जन्म दिया. डॉक्टरों के मुताबिक मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं.

    प्रेमी साहिल को दिखाने की मुस्कान की मांग

    बच्ची के जन्म के बाद मुस्कान ने जेल प्रशासन से एक अनोखी ख्वाहिश जाहिर की—वह चाहती है कि नवजात का चेहरा उसके प्रेमी साहिल को दिखाया जाए. लेकिन जेल प्रशासन ने नियमों का हवाला देते हुए साफ मना कर दिया. जेल नियमावली के अनुसार कोई भी बंदी दूसरे बंदी से मुलाकात नहीं कर सकता.

    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूरी हो सकती है ये ख्वाहिश

    हालांकि उम्मीद की एक हल्की किरण बाकी है. माना जा रहा है कि गुरुवार को कोर्ट में होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुस्कान बच्ची को साथ ला सकती है, जिससे साहिल कम से कम एक झलक देख सके. यह सिर्फ अनुमान है, कोई निश्चित व्यवस्था नहीं.

    नीला ड्रम कांड का पूरा सच

    3 मार्च 2025 की रात हुआ यह हत्याकांड किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था. मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर मुस्कान के पति सौरभ की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की. पहले उसे नशीली दवा दी गई, फिर सीने में चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया गया. इसके बाद लाश के टुकड़े कर एक नीले ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट डाल दिया गया. 18 मार्च को पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया और अगले ही दिन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. केस जिला जज कोर्ट में चल रहा है, जहां अब तक 14 गवाह बयान दे चुके हैं.

    यह भी पढ़ें: 2 लाख कैश और बुलेट... कानपुर में दहेज के नाम पर हैवानियत, शादी के एक दिन बाद ही पत्नी को घर से निकाला