2 लाख कैश और बुलेट... कानपुर में दहेज के नाम पर हैवानियत, शादी के एक दिन बाद ही पत्नी को घर से निकाला

    कानपुर के जूही क्षेत्र में एक और दहेज प्रथा के खौ़फनाक चेहरे का खुलासा हुआ है, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. मात्र 24 घंटों के अंदर एक नई नवेली दुल्हन को दहेज के भूखे हैवानों ने ससुराल में ऐसा उत्पीड़न झेलने को मजबूर किया कि उसे घर से धक्के मारकर बाहर कर दिया.

    Wife thrown out of house a day after marriage for dowry in kanpur
    Image Source: Social Media

    कानपुर के जूही क्षेत्र में एक और दहेज प्रथा के खौ़फनाक चेहरे का खुलासा हुआ है, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. मात्र 24 घंटों के अंदर एक नई नवेली दुल्हन को दहेज के भूखे हैवानों ने ससुराल में ऐसा उत्पीड़न झेलने को मजबूर किया कि उसे घर से धक्के मारकर बाहर कर दिया. यह घटना 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘मेहंदी’ की उस दर्दनाक सीन की याद दिलाती है, जब दुल्हन को ससुराल में अत्याचार और शोषण का सामना करना पड़ता है.

    दहेज की भूख ने पल भर में बदला ससुराल का माहौल

    29 नवंबर 2025 को कानपुर के जूही इलाके की 22 वर्षीय लुबना बानो की शादी बड़े धूमधाम से मोहम्मद इमरान से हुई थी. लाखों रुपए खर्च कर बेटी को विदा किया गया, लेकिन ससुराल में उसका स्वागत फूलों की बारिश से नहीं, बल्कि गालियों और धमकियों से किया गया. नई नवेली दुल्हन के लिए ससुराल का वातावरण बहुत ही प्रतिकूल था, और जल्द ही दहेज के लिए उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा.

    दहेज के लिए किया बर्बरता का प्रदर्शन

    30 नवंबर की शाम जब लुबना ससुराल पहुंची, तो उसे वहां कोई स्वागत नहीं मिला. इसके बजाय, ससुराल वालों ने लुबना से मांग की कि उसे 2 लाख रुपये नकद और एक रॉयल एनफील्ड बुलेट मंगवानी होगी. जब उसने मना किया कि उसके पिता के पास इतने पैसे नहीं हैं, तो ससुराल वालों का गुस्सा फूट पड़ा. पति इमरान और अन्य परिवार के सदस्यों ने लुबना को अपमानित किया, उसे थप्पड़ मारे, बाल खींचे और गालियां दीं. अंत में उसे घर से बाहर धक्का दे दिया गया.

    पुलिस में शिकायत और प्रशासन की कार्रवाई

    लुबना, जो पहले ही अपमानित और दुखी थी, अगले दिन 2 दिसंबर को अपने माता-पिता और भाइयों के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची. उसकी आंखों में आंसू थे और उसकी आवाज कांप रही थी. उसने पुलिस को बताया कि ससुराल वाले अब भी उसे धमकी दे रहे हैं कि अगर उसने पैसे और बुलेट नहीं भेजी तो वह तलाक दे देंगे और कभी भी उसे मुंह नहीं दिखाने देंगे. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जूही पुलिस ने सख्त कार्रवाई की और दहेज उत्पीड़न के आरोप में ससुराल के आठ सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

    ये भी पढ़ें: घोर कलयुग! कबाड़ी वाले के प्यार में पागल हो गई 5 बच्चों की मां, पति को लात मारकर रचा लिया दूसरा ब्याह