आर्मी का सामान ले जा रहा था ट्रक, बक्से में दिखीं सूखी पत्तियां तो पुलिस को हुआ शक, ढक्कन खुलते ही उड़ गए होश

    मऊ में SOG और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़े नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. सेना के ट्रांसफर के नाम पर ट्रक में लदे 17 मिलिट्री बक्सों में दरअसल हथियार या यूनिफॉर्म नहीं, बल्कि 20 कुंतल गांजा भरा हुआ था.

    mau ganja smuggling under the guise of army personnels
    Image Source: Social Media

    Mau News: जब देश के जवान सीमाओं पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे अभियानों में दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देकर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर रहे हैं, उसी वक्त कुछ अपराधी देशभक्ति की भावना को शर्मसार करने में लगे हैं. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से सामने आया है, जिसने कानून व्यवस्था को चुनौती देने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस ने इस मंसूबे को नाकाम कर दिया.

    सेना के नाम पर रची गई थी साजिश

    मऊ में SOG और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़े नशा तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. सेना के ट्रांसफर के नाम पर ट्रक में लदे 17 मिलिट्री बक्सों में दरअसल हथियार या यूनिफॉर्म नहीं, बल्कि 20 कुंतल गांजा भरा हुआ था. इसकी अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

    तस्करों ने बेहद चालाकी से इस पूरे रैकेट को अंजाम देने की कोशिश की थी. आम नागरिकों और सुरक्षा बलों की भावनाओं का फायदा उठाते हुए, उन्होंने ऐसा माहौल तैयार किया कि ट्रक की जांच की जरूरत किसी को महसूस न हो. लेकिन मऊ पुलिस की सूझबूझ और सतर्कता ने इस साजिश को भांप लिया और बक्सों की तलाशी लेने पर पूरा मामला सामने आ गया.

    एक आरोपी गिरफ्तार

    पुलिस अधीक्षक इलमारन जी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में सभाजीत चौहान नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो सुल्तानपुर का रहने वाला है. उससे पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे गिरोह की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है. गांजे को जब्त कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है.

    ये भी पढ़ें: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, योगी सरकार ने इस विभाग में किया भर्तियों का ऐलान, इतने हजार पदों पर होगी भर्ती