जारी हो गई एडवाइजरी, अब मास्क पहनना जरूरी! कोरोना के खौफ से इन राज्यों में कोहराम, अब क्या होगा अंजाम?

    ओमिक्रोन के बाद अब JN-1 नामक नया वैरिएंट सामने आया है, जिसने कई राज्यों में स्थिति को चिंताजनक बना दिया है.

    mask mandatory Advisory issued Coronavirus
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा सिर उठाने लगा है. ओमिक्रोन के बाद अब JN-1 नामक नया वैरिएंट सामने आया है, जिसने कई राज्यों में स्थिति को चिंताजनक बना दिया है. केरल, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

    सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. मास्क पहनना, भीड़-भाड़ से बचना और लक्षण दिखने पर टेस्ट कराना फिर से जरूरी हो गया है.

    देशभर में संक्रमितों की संख्या 7000 पार

    स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल देश में कोरोना के 7131 एक्टिव केस हैं. राहत की बात यह है कि 10,976 मरीज ठीक भी हुए हैं. हालांकि अब तक 78 मौतें भी दर्ज की गई हैं, जिनमें शनिवार को केरल और पश्चिम बंगाल में दो-दो मरीजों की जान गई.

    केरल बना हॉटस्पॉट

    केरल राज्य में संक्रमण की रफ्तार सबसे तेज है. यहां 2055 एक्टिव केस हैं, और अब तक 20 मौतें हो चुकी हैं. हर दिन 100 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. रिकवरी के आंकड़े भले ही बेहतर (3736) हैं, लेकिन तेजी से बढ़ते केसों ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है.

    गुजरात में भी तेजी से फैल रहा है संक्रमण

    गुजरात कोरोना संक्रमण के मामलों में केरल के बाद दूसरे नंबर पर है. यहां 1358 एक्टिव केस हैं, और अब तक 2 लोगों की मौत हुई है. राज्य में प्रतिदिन औसतन 70 नए केस सामने आ रहे हैं.

    कुछ राज्यों में राहत

    जहां एक ओर कुछ राज्य कोरोना से जूझ रहे हैं, वहीं अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा जैसे राज्य फिलहाल पूरी तरह सुरक्षित हैं. इन राज्यों में इस समय एक भी एक्टिव केस नहीं है. इससे पहले अरुणाचल में 3 और त्रिपुरा में 1 केस सामने आया था, लेकिन सभी मरीज ठीक हो चुके हैं.

    दिल्ली, बंगाल और महाराष्ट्र में हालात

    • दिल्ली: 714 एक्टिव केस, 1748 रिकवरी
    • पश्चिम बंगाल: 747 एक्टिव केस
    • उत्तर प्रदेश: 251 केस
    • महाराष्ट्र: 629 एक्टिव केस
    • कर्नाटक: 395 एक्टिव केस

    पंजाब सरकार की एडवाइजरी

    पंजाब में फिलहाल कोरोना के केवल 29 एक्टिव केस हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है.
    सरकार ने साफ किया है कि:

    • सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना जरूरी होगा
    • हेल्थ वर्कर्स को मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा
    • खांसी, बुखार या सर्दी के लक्षण होने पर लोग दूसरों से दूरी बनाकर रखें

    ये भी पढ़ेंः खामेनेई हैं नेतन्याहू का अगला टारगेट! ईरान के आर्मी चीफ को ठोकने के बाद इजरायल की लिस्ट में अब कौन?