खामेनेई हैं नेतन्याहू का अगला टारगेट! ईरान के आर्मी चीफ को ठोकने के बाद इजरायल की लिस्ट में अब कौन?

    ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई के आवास के पास भी मिसाइल अटैक हुआ है. जिससे यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या अब इजरायल खामेनेई को ही अगला टारगेट बना रहा है?

    Khamenei Netanyahu next target Iran army chief Israel
    नेतन्याहू | Photo: ANI

    पश्चिम एशिया में हालात अब शब्दों से नहीं, हथियारों से तय हो रहे हैं. महीनों की आशंका आखिरकार हकीकत में बदल गई है. इजरायल ने सालों की प्लानिंग को अंजाम देते हुए ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर जबरदस्त हवाई हमला किया है. यह कार्रवाई इतनी तीव्र और सटीक थी कि इसमें ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड, सेना प्रमुख और वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक तक मारे गए.

    ईरान ने भी देर नहीं लगाई और तेल अवीव समेत कई इजरायली शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले कर पलटवार किया. वीडियो और तस्वीरों में दिख रही तबाही युद्ध के खतरनाक स्तर को बयां करती है. इजरायल ने भी अपने हमलों को और तेज कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई के आवास के पास भी मिसाइल अटैक हुआ है. जिससे यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या अब इजरायल खामेनेई को ही अगला टारगेट बना रहा है?

    खामेनेई पर सीधा निशाना?

    ईरान की इस्लामिक क्रांति का चेहरा माने जाने वाले खामेनेई अब इजरायली निशाने पर हैं—ऐसी अटकलें ज़ोर पकड़ रही हैं. माना जा रहा है कि यदि खामेनेई को हटाने की कोशिश सफल होती है, तो 1979 की इस्लामिक क्रांति के प्रतीक को खत्म कर दिया जाएगा, और ईरान की सत्ता संरचना बुरी तरह हिल जाएगी.

    तेहरान के मोनिरीयेह इलाके में खामेनेई के निवास के पास एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव होते देखे गए हैं, जिससे यह साफ है कि संभावित इजरायली हमले को रोकने के लिए ईरान पूरी तरह सतर्क है.

    नेतन्याहू की अपील और खामेनेई की धमकी

    इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश जारी कर ईरानी जनता से अपील की है कि वे अपनी सरकार के खिलाफ खड़े हों. उन्होंने कहा, "अब समय है कि आप अपने ऐतिहासिक मूल्यों के लिए आवाज़ उठाएं और तानाशाही के खिलाफ खड़े हों." जवाब में, खामेनेई ने कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि इजरायल को इसका "भारी खामियाजा" भुगतना पड़ेगा.

    इस्फहान और नतांज पर सीधा हमला

    इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता एफी डेफ्रिन ने पुष्टि की है कि ईरान के इस्फहान में स्थित यूरेनियम एनरिचमेंट फैसिलिटी को निशाना बनाया गया है. साथ ही, नतांज एटोमिक सेंटर और 200 से अधिक सैन्य व परमाणु ठिकानों को भी तबाह किया गया है.

    एक नई जंग की शुरुआत?

    शुक्रवार तड़के शुरू हुई इस लड़ाई ने अब तक दोनों देशों को युद्ध के कगार पर ला खड़ा किया है. इजरायली फाइटर जेट्स के हमले के कुछ घंटों के भीतर ईरान ने कामिकेज़ ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों से जवाबी हमले किए. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यही हाल रहा तो ये संघर्ष सीमित झड़प से पूर्ण युद्ध में बदल सकता है, जिसका असर सिर्फ इजरायल और ईरान तक सीमित नहीं रहेगा—बल्कि पूरे मध्य-पूर्व और वैश्विक राजनीति को हिला सकता है.

    ये भी पढ़ेंः ईरान ने ट्रंप के 'घमंड' पर दे मारी मिसाइल, अमेरिकी F-35 जेट मार गिराया; पायलट को भी पकड़ा