ऑपरेशन सिंदूर के बाद ब्रह्मोस खरीदने की लगी होड़, जानें कौन-कौन से देश कतार में

    भारत द्वारा हाल ही में अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर ने न सिर्फ दुश्मनों के होश उड़ा दिए, बल्कि देश की सैन्य क्षमताओं को भी वैश्विक मंच पर मजबूती से प्रस्तुत किया है. इस ऑपरेशन में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के प्रभावशाली इस्तेमाल की चर्चाएं तेज़ हो गई हैं.

    Many Countries Want to buy brahmos missile
    Image Source: Social Media

    नई दिल्ली/इस्लामाबाद: भारत द्वारा हाल ही में अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर ने न सिर्फ दुश्मनों के होश उड़ा दिए, बल्कि देश की सैन्य क्षमताओं को भी वैश्विक मंच पर मजबूती से प्रस्तुत किया है. इस ऑपरेशन में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के प्रभावशाली इस्तेमाल की चर्चाएं तेज़ हो गई हैं. भले ही भारत ने इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि न की हो, लेकिन पाकिस्तान के बयानों और अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स ने इसे सुर्खियों में ला दिया है.ब्रह्मोस के सफल प्रदर्शन के बाद दुनियाभर के कई देश अब इसे खरीदने की कतार में हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से देश इस मिसाइल को हासिल करना चाहते हैं और इसकी ताकत क्या है.

    फिलीपींस: भारत का पहला बड़ा रक्षा निर्यात सौदा

    भारत और फिलीपींस के बीच जनवरी 2022 में 375 मिलियन डॉलर के ब्रह्मोस मिसाइल सौदे पर हस्ताक्षर हुए थे. यह समझौता भारत के लिए रक्षा निर्यात के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हुआ. 

    • पहली बैटरी: अप्रैल 2024 में भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा फिलीपींस भेजी गई.
    • दूसरी बैटरी: अप्रैल 2025 में समुद्री मार्ग से पहुंचाई गई. यह मिसाइल फिलीपींस के कोस्टल डिफेंस सिस्टम को मजबूत करने में मदद करेगी.

    इंडोनेशिया: उन्नत ब्रह्मोस संस्करण में रुचि

    इंडोनेशिया और भारत के बीच ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर पिछले एक दशक से बातचीत चल रही है. अब यह सौदा 450 मिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है. इंडोनेशिया मिसाइल के एडवांस वर्जन को खरीदना चाहता है. फिलहाल सौदे के वित्तपोषण मॉडल पर काम हो रहा है. यह डील दोनों देशों के सामरिक संबंधों को एक नई ऊंचाई दे सकती है.

    ब्रह्मोस मिसाइल: भारत की मारक शक्ति की रीढ़

    ब्रह्मोस को भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और रूस की NPO Mashinostroyenia के संयुक्त उद्यम BrahMos Aerospace द्वारा विकसित किया गया है. यह मिसाइल कई मायनों में भारत की तकनीकी और सामरिक शक्ति का प्रतीक बन चुकी है.

    प्रमुख विशेषताएं:

    • स्पीड: 2.8 मैक (ध्वनि की गति से लगभग 3 गुना)
    • रेंज: ~300 किलोमीटर
    • वारहेड क्षमता: 200–300 किलोग्राम
    • लॉन्च प्लेटफॉर्म: जमीन, समुद्र, वायु और पनडुब्बी से लॉन्च संभव
    • तकनीक: “दागो और भूल जाओ” (Fire & Forget)
    • स्वदेशीकरण: लगभग 83% हिस्से भारत में बने

    यह भी पढ़ें: भारत ने किया 'भार्गवास्त्र' ड्रोन सिस्टम का सफल परीक्षण, चीन-पाकिस्तान की उड़ी नींद! देखें वीडियो