Manish Kashyap In Bigg Boss 19: लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर चर्चा में है, और इस बार वजह हैं बिहार के चर्चित यूट्यूबर और पत्रकार मनीष कश्यप. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर मनीष कश्यप द्वारा शेयर की गई एक ऑडियो क्लिप ने उनके बिग बॉस 19 में एंट्री की संभावनाओं को हवा दे दी है.
इस ऑडियो में एक शख्स खुद को 'आदिल' बताता है और दावा करता है कि वह बिग बॉस की कास्टिंग टीम से जुड़ा हुआ है. बातचीत के दौरान आदिल मनीष कश्यप से एक घंटे की ऑनलाइन मीटिंग का वक्त मांगता है और यह भी कहता है कि मनीष का बोलने का अंदाज़ शो के लिए परफेक्ट है.
राजनीतिक थीम और मनीष की मौजूदगी
गौरतलब है कि बिग बॉस 19 की थीम इस बार राजनीति से प्रेरित है. खुद सलमान खान शो के प्रोमो में नेता के लुक में दिखाई दिए हैं और घोषणा की है कि इस सीज़न में घर के अंदर सियासी रंग देखने को मिलेगा. ऐसे में मनीष कश्यप जैसे सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर मुखर रहने वाले चेहरे की संभावित एंट्री को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं.
ऑडियो में मनीष कश्यप कहते सुनाई देते हैं, "मिलकर बात करनी होगी," जिस पर आदिल उन्हें एक घंटे की मीटिंग के लिए मनाने की कोशिश करता है. वहीं जब आदिल उनसे चुनाव लड़ने के बारे में पूछता है, तो मनीष स्पष्ट रूप से कहते हैं, "मैं चुनाव लड़ रहा हूं."
सोशल मीडिया पर हलचल तेज
मनीष कश्यप द्वारा 'बिग बॉस से बुलावा आया है' लिखकर शेयर की गई इस क्लिप के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस में उत्सुकता का माहौल है. अगर मनीष वाकई इस बार बिग बॉस के घर में कदम रखते हैं, तो शो में बहस, मुद्दे और सियासी तड़का तय माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कपिल देव की राह पर मोहम्मद सिराज! 34 सालों बाद किया ये कारनामा, इंग्लैंड टीम पर बरपाया कहर