ये जानना था क्या होता है? इसलिए युवक ने पांचवे फ्लोर से फेंक दी वॉशिंग मशीन, वीडियो वायरल

    कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन का उपयोग तो आम बात है, लेकिन अब यह कंटेंट क्रिएशन का हिस्सा भी बन गई है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक व्यक्ति अपनी वॉशिंग मशीन को बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से लटकाए खड़ा है,

    ये जानना था क्या होता है? इसलिए युवक ने पांचवे फ्लोर से फेंक दी वॉशिंग मशीन, वीडियो वायरल
    Image Source: Social Media X

    कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन का उपयोग तो आम बात है, लेकिन अब यह कंटेंट क्रिएशन का हिस्सा भी बन गई है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक व्यक्ति अपनी वॉशिंग मशीन को बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से लटकाए खड़ा है, जिसे देख लोग हैरान हैं. महज एक Reel बनाने के लिए यह शख्स अपनी वॉशिंग मशीन के साथ ऐसा कुछ करता है, जिसे देख लोग सोशल मीडिया पर मजेदार टिप्पणियां कर रहे हैं. यह वीडियो जर्मनी की राजधानी बर्लिन का बताया जा रहा है.

    वॉशिंग मशीन को पांचवे फ्लोर से फेंका गया

    इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपनी वॉशिंग मशीन को पांचवे फ्लोर की खिड़की से लटकाए खड़ा है. उसने वॉशिंग मशीन की सुरक्षित लैंडिंग के लिए बिल्डिंग के नीचे गद्दे भी बिछाए हुए हैं. 24 सेकंड की इस क्लिप में, करीब 20 सेकंड तक वह शख्स अपनी वॉशिंग मशीन को खिड़की से बाहर फेंकने के लिए सेट करता हुआ नजर आता है. अगले चार सेकंड में, वह उसे पांचवे फ्लोर से नीचे फेंक देता है.

    वॉशिंग मशीन की सेफ लैंडिंग नहीं हो पाई 

    जैसे ही वॉशिंग मशीन पांचवे फ्लोर से नीचे गिरती है, उसकी सेफ लैंडिंग नहीं हो पाती और वह चकनाचूर हो जाती है. मशीन के टुकड़े इधर-उधर बिखर जाते हैं, और वीडियो का यह मजेदार क्लिप समाप्त हो जाता है.

    यह भी पढ़े: रील के चक्कर में जानलेवा स्टंट करने लगा युवक, चलती ट्रेन की खिड़की से एक मिनट तक लटका रहा

    वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स की प्रतिक्रिया

    इस वीडियो को X पर @crazyclipsonly नाम के हैंडल ने पोस्ट किया और लिखा, "5 मंजिल के ऊपर से वॉशिंग मशीन को गद्दे पर सुरक्षित तरीके से उतारने की कोशिश." अब तक इस वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, और 1 हजार से अधिक यूजर्स ने इसे लाइक किया है. इस पोस्ट पर 90 से ज्यादा कमेंट्स भी आए हैं.

    इंटरनेट यूजर्स के मजेदार कमेंट्स

    इस वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा, "इससे तो वॉशिंग मशीन को सिर्फ एक खरोच ही आई होगी." वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, "यह तो बस थोड़ा ही दूर थी." एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "लगता है साफ-सफाई में घर का कूड़ा बाहर फेंक दिया." ज्यादातर यूजर्स इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं.