Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों के दिल की धड़कनें बढ़ा दी हैं. यह वीडियो दिखाता है कि कैसे एक शख्स ने शेर के पिंजरे के अंदर हाथ डालकर जान जोखिम में डाल दी. कुछ सेकंडों में ही लापरवाही भारी पड़ गई और परिणाम दिल दहला देने वाला था.
शेर के साथ खतरे से खेलते हुए
वीडियो में दो व्यक्ति शेर के पिंजरे के करीब खड़े हैं और उन्हें सहलाने की कोशिश कर रहे हैं. पहला शख्स शेर की पीठ पर हाथ फेरता है, जबकि दूसरा शेर के सिर को छूने की हिम्मत करता है. परंतु तभी शेर गुस्सा होकर एक शख्स के हाथ को दबोच लेता है. इस डरावने पल को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है कि किस तरह जंगली जानवर की ताकत इंसान के लिए जानलेवा साबित हो सकती है.
आठ साल पुरानी घटना का सच
यह वीडियो 2017 में दक्षिण अफ्रीका के ब्लोमफोंटेन में वेल्टेव्रेडेन गेम लॉज का है. 36 वर्षीय स्कॉट बाल्डविन, जो एक रग्बी स्टार खिलाड़ी हैं, शेर को सहलाने की कोशिश कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. घटना के बाद स्कॉट ने अपने फैंस से माफी भी मांगी थी. यह हादसा बताता है कि जंगली जानवरों के साथ लापरवाही किस तरह खतरनाक हो सकती है.
सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @tahacomandox ने शेयर किया और इसे कैप्शन दिया - "शेरों के साथ लापरवाही का नतीजा." इस पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं. कई लोगों ने कहा कि शख्स भाग्यशाली था जो बच गया. वहीं, कुछ ने उसकी हरकत को बेहद बेवकूफाना बताया. एक यूजर ने लिखा, "शेर है ये कुत्ता नहीं, सिर और पीठ सहलाने की क्या जरूरत थी?" तो कोई इसे खुद की लापरवाही मान रहा था.
ये भी पढ़ें: Viral Video: झरने में मजे से नहा रहे थे टूरिस्ट, अचानक पानी में आ गया 6 फीट लंबा सांप, देखते ही मची अफरा-तफरी